जयपुर. जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के लिए नाम दाखिल करने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है। राज्य के 21 जिलों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव चार चरणों में होंगे। बुधवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन-पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रत्याशी 9 नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। प्रथम चरण 23 नवंबर, द्वितीय चरण 27 नवंबर, तृतीय चरण 1 दिसंबर को और चौथा चरण 5 दिसंबर को संपन्न होगा। चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि कानूनी अड़चनों के कारण 12 जिलों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव कराना फिलहाल संभव नहीं है।
ये भी जरूर पढ़ें…कांस्टेबल परीक्षा के लिए रेलवे चलाएगा 7 स्पेशल ट्रेनें
इन जिलों में होंगे जिला परिषद-पंचायत समिति चुनाव
प्रदेश के चूरू, सीकर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, राजसमंद, बीकानेर, अजमेर, जालोर, बूंदी, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, जैसलमेर, नागौर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, पाली, झालावाड़, टोंक, चित्तौडग़ढ़, झुंझुनूं और उदयपुर जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव होंगे। इनके लिए 21 जिलों में 33 हजार 611 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं।
सुबह साढ़े सात बजे से शुरू होगा मतदान
मतदान प्रात: 7.30 से शाम 5 बजे तक होगा। जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव खर्च सीमा 1 लाख 50 हजार रुपए निर्धारित की गई। पंचायत समिति सदस्य चुनाव में 75 हजार रुपए तक खर्च कर सकते हैं। जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के चुनाव के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही ग्रामीण मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।