जयपुर. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने सात स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। इसके लिए रेलवे प्रशासन ने तैयारी करते हुए ट्रेनों का शैउयूल जारी कर दिया है। ये ये ट्रेन सीमित अवधि तक ही चलाई जाएगी। आरक्षित सीटें मिलने पर ही यात्रा की अनुमति होगी। यह परीक्षा आगामी 6,7 और 8 नवंबर को होगी। होनी है। इस परीक्षा में 17 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। ट्रेन के चलने से अभ्यर्थियों को काफी राहत मिलेगी। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए आना चाहते हैं तो वो अपनी सीटें अभी से रिजर्व करवा सकते हैं।
इस प्रकार होगा ट्रेनों का शैडयूल
- गाड़ी संख्या 09624 उदयपुर सिटी- जयपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन- यह 5 से 8 नवंबर तक चलाई जाएगी। इस ट्रेन के चार फेरे होंगे। ये ट्रेन उदयपुर से रात 11 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.30 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09623 जयपुर-उदयपुर सिटी परीक्षा स्पेशल ट्रेन 5 से 8 नवंबर तक चलेगी। इस ट्रेन के 4 फेरे होंगे। यह जयपुर से रात को 9 बजे रवाना होकर अगले दिन तड़के 4.35 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04803 जयपुर-जोधपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन 5 से 8 नंवबर तक चलेगी। इसके 4 फेरे होंगे। यह जयपुर से रात 11.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 5.30 बजे जोधपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04804 जोधपुर-जयपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन भी इस अवधि में 4 फेरे करेगी। यह जोधपुर से रात 11.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4.50 बजे जयपुर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09701 जयपुर-रेवाड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन 5 और 6 नवंबर को चलेगी। इसके 2 ट्रिप होंगे। यह जयपुर से रात 10 बजे रवाना होकर 01.45 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09702 रेवाड़ी-जयपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन 6 और 7 नवंबर को 2 ट्रिप करेगी। यह रेवाड़ी से रात को 3 बजे रवाना होकर सुबह 6.40 बजे जयपुर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09703 जयपुर-आबूरोड परीक्षा स्पेशल ट्रेन 6 से 8 नवंबर तक 3 ट्रिप करेगी। यह जयपुर से सुबह 5बजे रवाना होकर दोपहर में 12 बजे आबूरोड पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09704 आबूरोड-जयपुर ट्रेन 7 से 9 नवंबर तक चलेगी। इस ट्रेन के तीन ट्रिप होंगे। यह आबूरोड से शाम 7 बजे रवाना होगी। यह रात 2.45 बजे जयपुर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04753 श्रीगंगानगर-जयपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन 5 से 7 नवंबर तक चलेगी। इस ट्रेन के तीन ट्रिप होंगे। यह श्रीगंगानगर से रात 8.45 बजे रवाना होगी। अगले दिन 6.40 बजे जयपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04754 जयपुर-श्रीगंगानगर परीक्षा स्पेशल ट्रेन 6 से 8 नवंबर तक चलेगी। इसके तीन चक्कर लगेंगे। यह जयपुर से शाम 7.55 बजे रवाना होगी। अगले दिन सुबह 6 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04751 श्रीगंगानगर-जयपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन 5 से 7 नवंबर तक चलेगी। इस ट्रेन के तीन ट्रिप होंगे। यह श्रीगंगानगर से शाम को 6.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 7 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04752 जयपुर-श्रीगंगानगर परीक्षा स्पेशल ट्रेन 6 से 8 नवंबर तक चलेगी। तीन ट्रिप करने वाली ये ट्रेन जयपुर से रात 8.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 8.40 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या- 04757 फलौदी-रेवाड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन 5 से 7 नवंबर तक चलेगी। इसके 3 फेरे होंगे। यह फलौदी से रात 11.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8.30 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04758 रेवाड़ी-फलौदी परीक्षा स्पेशल ट्रेन भी 6 से 8 नवंबर तक चलेगी और इसके तीन ट्रिप होंगे। यह रेवाड़ी से दोपहर 2 बजे रवाना होकर रात 11 बजे फलौदी पहुंचेगी।