सादुलपुर. सादुलपुर में दिल दहलाने वाले घटना सामने आई है। एक जीप चालक ने लापरवाही से जीप चलाते हुए एक चरवाहे सहित करीब 30 भेड़ बकरियों को कुचल दिया। ये मामला तहसील के गांव ददरेवा के पास का है। घटना सोमवार रात को हुई है। इसमें चरवाहे सहित करीब 30 भेड़ें भी मौत का शिकार हो चुकी है। इस मामले में थानाधिकारी गुरभूपेन्द्रसिंह ने बताया कि डूंगरगढ तहसील के गांव कोटासर निवासी कालू सिंह ने मामला दर्ज कराया कि तीन नवंबर को अलसुबह उसके पिता बन्ने सिंह तथा देवाराम निवासी मालासर तहसील डंूगरगढ अपने रेवड़ लेकर सादुलपुर से तारानगर की ओर जा रहे थे। ददरेवा से निकलते ही पीछे से जीप चालक ने लापरवाही उसके पिता बन्ने सिंह को टक्कर मार दी तथा जीप रेवड़ पर भी चढा दी। जिससे उसके पिता की मौके पर ही मौत हो गई तथा 30 भेड़ें मौत का शिकार हो गई। इसमें कई भेड़ घायल भी हुई है। घटना के बाद चालक जीप छोड़कर फरार हो गया। बन्नेसिंह को अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर लापरवाही से जीप चलाने वाले चालक के विरुद्ध किसान नेता जगतसिंह एवं अन्य चरवाहों ने विरोध प्रदर्शन भी किया तथा दोषी के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करे की मांग की और पीडि़त परिवार को मुआवाजा देने की भी मांग की।