तारानगर. दिपावली त्यौहार पर खाद्य पदार्थों की मांग व खपत बढने की संभावनाओं के मद्देनजर खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई मंगलवार को भी जारी रही। ये अभियान 14 नवंबर तक जारी रहेगा। अभियान अंतर्गत तारानगर ब्लॉक में तहसीलदार तेजपाल गोठवाल के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूलसिंह बाजिया, प्रवर्तन निरीक्षक कृष्ण कुमार व डेयरी प्रतिनिधि नेतराम कस्वां ने दो फर्मों से तीन नमूने लिए। जिसमें एक नमूना दूध, एक बेसन व एक आटे का नमूना निर्माण इकाई से लिया गया। तीनों नमूनों को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला, जयपुर भिजवाया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।