सरदारशहर. पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्य के चुनाव को माकपा ने भी पूरी तैयारी कर ली है। इसी क्रम में माकपा की बैठक हनुमान बरोड़, हजारी सारण व श्रवण जोशी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पंचायत समिति व जिला परिषद चुनाव को लेकर चर्चा की। उन्होंने चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने की रणनीति भी बनाई। माकपा नेता छगनलाल चौधरी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि किसान मजदूर के हकों को लेकर संघर्ष करने वाली माकपा इन मुद़दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे और जिला परिषद व पंचायत समिति में अपने सदस्य भेजकर आवाज को और बुलंद करेंगे। बैठक कई पंचायत समिति के ब्लॉक पर उम्मीदवारों की सहमति बनी व जिला परिषद के ब्लॉक में भी उम्मीदवार तय किया। बैठक में जीवनराम मेघवाल, भगवानाराम जाखड़, मो.सलीम, कासीराम सारण, इमिलाल मुंड, सांवरमल मेघवाल, रामकृष्ण छि पा, डूंगरराम बेनीवाल, मानाराम पोटलिया, बलवीर भारती, महेंद्र मेघवाल आदि उपस्थित थे।