सादुलपुर. शहर में मिट्टी कंकरीट एवं बिना डाला लगाकर टे्रक्टर चलाने वाले चालकों को पांबद करने की मांग की है। इसको लकर शहीद भगतसिंह विचार मंच के संयोजक जगतसिंह ने रोष जताया है। उन्होंने सड़क पर ट्रेक्टर के सामने लेटकर कृषि उपज मंडी के सामने अपना विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों की भीड़ हो गई। इस बुजुर्ग के प्रदर्शन के चलते मार्ग पर वाहनों की कतारें लग गई। हकीकत जानने पर लोगों ने समर्थन करते हुए नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। जगतसिंह ने बताया कि बिना डाला लगाने के कारण कंकरीट, मिट्टी एवं गंदगी आदि सड़कों पर बिखर जाती है। जिससे शहर का सौंदर्यकरण बिगड़ता है। वहीं दोपहिया वाहन चालकों, पैदल राहगीरों को परेशानी होती है। अगर कंकरीट के कारण किसी वाहन का टायर फट गया, तो बड़ी घटना भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र मे प्रतिदिन अनेक टे्रक्टर चालक बिना डाला लगाकर दौड़ते हैं। जिसके कारण कंकरीट, मिट्टी, गंदगी, सड़को पर बिखर जाती है। उन्होंने बताया कि मांग के समर्थन में गत कई दिनों से शिकायत एवं प्रदर्शन के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है ।