तारानगर. जिला परिषद और पंचायत समिति के होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है। चुनाव के लिए बनाए गए प्रभारियों ने पंचायत समिति वार बैठक लेना शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में सोमवार को जांगिड़ धर्मशाला में भाजपा की बैठक हुई। बैठक में पंचायत समिति चुनाव समन्वय समिति के तारानगर प्रभारी बसंत शर्मा, सह प्रभारी जितेंद्र शर्मा, भाजपा नेता राकेश जांगिड़, राकेश शर्मा, तिलोकाराम कस्वा, राजेंद्र जोईया, महावीर पूनिया, रतन राठौड़, लीलाधर प्रजापत, कुरडाराम शर्मा, अजीत राठौड़, मदन सहारण व कुंदनमल बाबल ने कार्यकर्ताओं से जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव पर चर्चा की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि जीताऊ प्रत्याशी को ही मैदान में उतारा जाएगा। इसके लिए सभी की राय जानी जाएगी। इसके बाद ही प्रत्याशी तय किए जाएंगे। बैठक के बाद चुनाव समिति प्रभारी व सदस्यों ने जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव लडऩे के इच्छुक दावेदारों से आवेदन लिए। बैठक में सुशील सरावगी, हरि इंदौरिया,बलवीर सहारण, विनोद कस्वा, सीताराम शर्मा, नोरंग धीनवाल, राकेश टाक शीशपाल सहारण, मोहम्मद साबिर, प्रभुदयाल सहारण, भंवरलाल पूनिया, चुन्नीलाल फौजी, राजेंद्रसिंह राठौड़ मौजूद थे।