चूरू. कोरोना संक्रमण के दौर से गुजर रहे चूरू के लोगों के लि खुश खबरी है। अब मरीज के परिजनों को ऑपरेशन के लिए जयपुर या बीकानेर नहीं जाना पड़ेगा। अब ये सुविधा लोगों को चूरू में ही मिल सकेगी। इसके लिए राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल में मंगलवार से ही ऑपरेशन शुरू किए जा सकेंगे। इसको लेकर अस्पताल प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है। इस संबंध में पीएमओ डा.एफएच गौरी ने सोमवार को चिकित्सकों की बैठक लेकर ऑपरेशन को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए हैं। इधर ऑक्सीजन के छह बेड भी बढा दिए गए हैं। ऑपरेशन के दौरान दो बडे ऑक्सीजन सिलेंडर अस्पताल में रहेंगे। गौरतलब है कि सितंबर माह में चूरू पीडीयू कॉलेज के प्राचार्य डा.सीताराम गोठवाल ने अस्पताल में सिलेण्डर की कमी होने का हवाला देते हुए ऑपरेशन पर रोक लगा दी थी। ऐसे में मरीजों को ऑपरेशन के लिए जयपुर और बीकानेर में जाना पड़ रहा था। पीएमओ डॉ. एफएच गौरी ने बताया कि ऑपरेशन शुरू करवाने को लेकर जिला कलक्टर से बात की थी। मेडीकल कॉलेज के प्राचार्य को दो बड़े सिलेंडर उपलब्ध कराने का भी लिख दिया है। अब अस्पताल में ऑपरेशन के मरीजों के अलग से आईसीयू व मेल सर्जिकल वार्ड होने से उन्हें भर्ती करने में कोई परेशानी नहीं होगी।
अब कैंसिल नहीं होंगे ऑपरेशन
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गौरी ने बताया कि यदि एक बार किसी मरीज के ऑपरेशन की तिथि तय हो गई है तो उस मरीज का ऑपरेशन किसी भी स्थिति में कैंसिल नहीं किया जाएगा।