जयपुर.पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन के लिए डटे गुर्जरों ने रविवार को किरोड़ी सिंह बैसला गुट ने भरतपुर के बयाना स्थित पीलूपुरा के पास रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर लिया। इस दौरान कुछ युवाओं ने दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक की फिश प्लेटें उखाड़ दीं। इसके बाद पंच-पटेलों के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने नुकसान पहुंचाना बंद कर दिया। लेकिन फिर भी लोग पटरियों पर डेरा डाल लिया है। इसके चलते रेलवे प्रशासन ने करीब 60 ट्रेने प्रभावित हुई है। इनमें 40 मालगाड़ी शामिल हैं। कई ट्रेन ऐसी भी है जिनका रूट भी डायवर्ट किया गया है। इसके अलावा करौली, हिंडौन, भरतपुर, दौसा और बयाना से आगरा और आसपास के इलाकों में जाने वाली 200 से अधिक बसों को रोका गया है। इस कारण सैकड़ों लोग फंस गए।
बैंसला बोले, मुख्यमंत्री से फोन पर बात हो गई,उन्होंने मांगे मानने का दिया है आश्वासन
सभा के दौरान अपने भाषण में किरोड़ीसिंह बैंसला ने कहा कि उनके पास सीएम अशोक गहलोत का फोन आया है। उन्होंने उनसे विस्तार से बात करने के साथ ही भरोसा दिलाया है कि वे गुर्जर समाज की मांगों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास करेंगे। इसलिए हमें मुख्यमंत्री गहलोत पर एक बार और भरोसा करना चाहिए।
राजेंद्र राठौड़ का पलटवार, सरकार शर्तें मान लेती तो ये नौबत नहीं आती
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी सरकार पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने गुर्जरों से समझौता किया था लेकिन उनकी मांगें नहीं मानी। इसलिए वे पटरी पर हैं और कई ट्रेनें बाधित हो गईं, जिससे सैकड़ों आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इसके लिए सरकार जिम्मेदार है। यदि सरकार समझौते की शर्तें मान लेती तो आज ये नौबत ना आती।
14 बिंदुओं वाला समझौता लॉलीपॉप
शाम करीब 5.30 बजे बयाना एसडीएम सुनील आर्य नहरा क्षेत्र के 41 सदस्यीय गुर्जर प्रतिनिधि मंडल से 14 बिंदुओं पर हुए समझौते की कॉपी लेकर कर्नल किरोड़ी बैंसला के पास पहुंचे। उन्होंने समझौता पढऩा शुरू किया तो कर्नल ने एसडीएम से कहा कि वे विजय बैंसला को बताएं। बाद में विजय बैंसला ने इस समझौते को लॉलीपॉप कहकर खारिज कर दिया। गौरतलब है कि इस गुट ने शुक्रवार शाम सरकार से वार्ता की थी। जिसमें सरकार ने इन मांगों पर सहमति जता दी थी।
जन शताब्दी व नंदादेवी एक्सप्रेस रद्द
गुर्जर आंदोलन के मद्देनजर ट्रेनें भी रद्द की गई है। कोटा से चलने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस और नंदादेवी एक्सप्रेस को भी निरस्त कर दिया गया है। क्योंकि आंदोलनकारी कोटा मंडल ट्रेक पर आ गए हैं। यात्रियों के लिए कोटा मंडल रेल प्रशासन ने रेल संचालन संबंधी किसी भी जानकारी के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं। यात्री 0744-2467149, 2467153, 2467166, 2467167 पर फोन करके ट्रेनों के संचालन के बारे मेंं जानकारी ले सकते हैं।