साहवा. कस्बे में फैले डेंगू व वायरल बुखार के प्रकोप भले ही धीरे-धीरे कम होने लगा हो लेकिन हालात अब भी सामान्य नहीं कहे जा सकते हैं। इसको ेलेकर अखिल भारतीय किसान सभा का धरना सातवें दिन भी जारी रहा। डेंगू बुखार के मामले में करीब छह लोग मौत का शिकार हो चुके हैं। इसी को लेकर रविवार को तारानगर तहसीलदार तेजपाल गोठवाल व जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता रामनिवास साहवा पहुंचे और पेयजल सप्लाई एवं सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने फिल्टर प्लॉन्ट व पम्प हाउस का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाएं भी देखी। उन्होंने मौके पर मौजद स्थानीय अधिकारियों से बीमारी के बारे में फीडबैक लिया और व्यवस्था दुरुस्त करने निर्देश दिए। धरनार्थियों से उनकी मांगों को लेकर वार्ता का प्रस्ताव रखा इस पर धरनार्थियों ने सोमवार को आमसभा होने के बाद वार्ता को टाल दिया। इधर डेंगू बुखार के कारण साहवा सीएचसी में टीम कैम्प लगाए बैठी है। ब्लॉक सीएमओ तारानगर डा. अखिलेश शर्मा ने सहयोगी भंवरलाल शर्मा, विजय मीणा, प्रमोदकुमार की मौजूदगी में मोहनीदेवी चाचान राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में रविवार सुबह 8 बजे मौसमी बीमारियों के विरूद्ध सामाजिक सहयोग एवं सहभागिता की तर्ज पर ग्राम पंचायत सरपंच कर्मचन्द नैण के अतिथ्य में वार्ड पंचों सहित जागरूक कार्यकर्ताओं की बैठक ली और उन्हें इन बीमारियों के प्रारम्भिक लक्षणों व प्राथमिक उपचार की जानकारियां दी।