तारानगर. तहसील के गांव चंगोई में रविवार एक की युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक का शव खेत में चारपाई पर खून से लथपथ पड़ा था। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि चंगोई निवासी धर्मपालसिंह राजपूत व उसका छोटा भाई भवानीसिंह शनिवार को अपने खेत गए थे। शाम को धर्मपाल घर वापस आ गया। भाई भवानीसिंह खेत में अनाज व फसल की रखवाली के लिए रुक गया। रविवार सुबह धर्मपाल व उसके गांव का एक अन्य व्यक्ति खेत गए। भवानी सिंह चारपाई पर सोया हुआ था। धर्मपाल ने उसे उठाने का प्रयास किया तो वह नहीं जागा। इस पर उसने उसके उपर से कंबल हटाया तो देखा कि उसका चेहरा खून से लथपथ पड़ा था। भवानीसिंह का सिर व मुंह खून निकला हुआ मिला। माथे पर चोट के निशान भी थे। गले पर सूजन नजर आई। मृतक के भाई ने इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना पर एएसपी सादुलपुर भरतराज, पुलिस उप अधीक्षक रामप्रताप, तारानगर थानाधिकारी राधेश्याम थालौड़ मौके पर पहुंचे व घटना की जानकारी ली। इस मामले में पुलिस ने झुंझुनू से विशेष डॉग स्क्वॉड टीम को बुलाकर घटना की जांच करवाई।
घटना स्थल पर हैं पैरो के निशान
थानाधिकारी राधेश्याम थालोड़ ने बताया कि घटनास्थल पर कुछ लोगों के पैरों के निशान पाए गए हैं। भवानीसिंह के शव पर मिले चोट के हिसाब से लगता है कि अज्ञात लोगों ने उसकी साफे से गला घोंटकर व चारपाई के पागे से सिर भिड़ाकर हत्या की है। पुलिस मामले को हत्या की दृष्टि से देखते हुए जांच कर रही है।
पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा
पुलिस भवानीसिंह के शव को तारानगर सीएचसी लेकर आई। यहां मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक भवानी सिंह के भाई की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।