सादुलपुर. पंचायत समिति के चुनावों की सरगर्मियां परवान पर है। इसको लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने कमर कस ली है। पंचायत समिति में अपना प्रधान बनाने लेकर कवायद को भी तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व चेयरमैन कमला कस्वा की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर रामसिंह कस्वा ने कहा कि प्रदेश के इस दो साल के शासन में विकास का एक भी काम नहीं हुआ है। प्रदेश मं अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। बिजली की दरों में वृद्धि नहीं करने का सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है। अब इन्ही मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा जाएगा। उन्होंने सादुलपुर विधायक डा.कृष्णा पूनिया पर निशाना साधते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं की स्वीकृति सांसद राहुल कस्वा ने दिलाई लेकिन वे झूठा श्रेय लेने पर तुले हुए हैं। उन्होंने कहा कि घर-घर जल कनेक्शन और जहां खेल मैदान है, वहां ट्रेक की स्वीकृति भी सांसद के प्रयासों से हुई है। इस मौके पर कमला कस्वा ने भी संगठित होकर संघर्ष की आवश्यकता जताई। चुनाव प्रभारी कुलदीप पूनिया ने वार्ड 15 के लिए विनोद जांगिड़, वार्ड 16 के लिए देवीसिंह शेखावत, वार्ड 17 के लिए सत्यवीर पूनिया तथा वार्ड 19 के लिए मनीराम पचार एवं वार्ड 18 के लिए राधेश्याम शर्मा को जिला परिषद वार्डों का संयोजक बनाने की घोषणा की। इस अवसर पर महावीरसिंह पूनिया, वासुदेव शर्मा, सत्यवीर पूनिया, सुरेन्द्र स्वामी, जगदीश सहारण, जयसिंह रेडू, महावीर धाणक, मनीराम आदि ने भी भागीदारी निभाई।