भरतपुर. आरक्षण की मांग को लेकर सरकार को चेतावनी देने वाले गुर्जर समाज ने एक तरह से आंदोलन का आगाज कर दिया है। समाज ने सरकार को एक नवंबर से आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। हुआ यूं कि जैसे ही गुर्जर समाज के नेता किरोड़ीसिंह बैंसला पीलूपुरा पहुंचे माहौल गर्मा गया। इस दौरान वहां मौजूद कुछ युवक रेलवे ट्रेक पर पहुंच गए। पीलूपुरा में मुंबई-दिल्ली रेलवे ट्रैक की फिश प्लेट को ही उखाड़ दिया। वहां पर तैनात प्रशासन ने युवकों को समझाकर उस जगह से हटा दिया। वहीं गुर्जरों ने बयाना-हिंडौन मार्ग पर जाम भी लगा दिया। गौरतलब है की गुर्जर समाज दो धड़ों में बंटा नजर आया है। इस दौरान एक वर्ग की सरकार के साथ सचिवालय में करीब आठ घंटे तक वार्तालाप की। इस दौरान आला अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने गुर्जरों की 14 सूत्री मांगों पर अपनी सहमति जता दी थी।