चूरू. अवैध अग्नेयशस्त्र के खिलाफ पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हथियारों सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई दूधवाखारा पुलिस की ओर से की गई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पिस्टल, देसी कट्टा व छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इनमें दो आरोपी आदतन अपराधी है, जो हनुमानगढ़ में किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। प्रशिक्षु आरपीएस थानाधिकारी दूधवाखारा नारायण कुमार बाजिया ने बताया कि पुलिस नाकाबंदी पर थी। इस दौरान राजगढ़ से चूरू की तरफ एक कार आ रही थी। शक होने पर पुलिस ने नाकाबंदी पर कार को रोक लिया। संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाने के कारण उन्होंने कार की तलाशी ली तो उसमें एक पिस्टल, एक देसी कट्टा व छह जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने ये बरामद कर तीन आरोपियों राणासर निवासी तीन आरोपित खालिद उर्फ गांधी कायमखानी 27 साल, मनीष उर्फ लालजी नाई 26 साल व रफीक कायमखानी 30 साल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताा कि खालिद व मनीष दोनों आदतन अपराधी हैं। कार्रवाई टीम में डीएसटी प्रथम से एसआई रामविलास विश्नोई, एचसी प्रवीण, मुकेश, धर्मेन्द्र, अजय, सत्यवान, रामाकांत, विद्याधर, साइबर सैल में एचसी सुरेन्द्र, दूधवाखारा थाने के कांस्टेबल राकेश, नरेश, मुबारिक अली, चालक धर्मपाल सहित सदर थाना चूरू के नवीन व गोपीराम शामिल थे। कार्रवाई करने वाले टीम को पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है।