चूरू. दोस्ती भी कमाल की होती है। इंसान इसके लिए क्या-क्या कर जाता है। ये सब जानते हैं लेकिन बात जब जान देेने की आए जाए तो सबको आश्चर्य होता है। ये दोस्ती ऐसी थी जो धीरे-धीरे प्रेम में कब बदल गई। इसका अंदाजा तक नहीं लग पाया। ऐसा ही एक मामला चूरू व जम्मू के रहने वाले युवक की दोस्ती से जुड़ा हुआ है। एक दोस्त के पिछले पांच माह से मिलना बंद करने पर उससे मिलने जम्मू से चूरू आ गया। लेकिन परिजनों के मिलाने से इंकार करने पर हाथ की नसें काट ली। जानकारी के अनुसार चूरू के युवक की जम्मू निवासी युवक से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई। ये दोस्ती धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई। चूरू का युवक बीकानेर में पढ़ाई कर रहा था, दोनों युवक काफी दिनों तक साथ में भी रहे, लेकिन चूरू निवासी युवक घर लौट आया। उसने अपने जम्मू के दोस्त से बात करनी बंद कर दी। इसपर जम्मू निवासी युवक दोस्त से मिलने के लिए चूरू आ गया। इस पर परिजनों ने उससे मिलाने से इनकार कर दिया। इस बात से नाराज होकर जम्मू निवासी युवक ने हाथ की नसें काट ली। लोग उसे लेकर राजकीय डीबी अस्पताल लेकर पहुंचे। उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें मौत के लिए स्वयं को जिम्मेदार बताया व सुप्रीम कोर्ट व पीएम मोदी से युवकों के बीच प्रेम को गलत ठहराए जाने पर सवाल खड़े किए हैं। उसने उस सुसाइड नोट में उसकी मौत के बाद उसके दोस्त को परेशान नहीं करने की बात लिखी है। उसने लिखा है कि उसकी रूह दोस्त से जुड़ी हुई है। साथ ही लिखा कि युवकों में भी आपस में प्रेम हो सकता है।
