चूरू. कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया ने कहा कि इंदिरा गांधी भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व की प्रखर नेता थीं। मंडेलिया ने ये बात कांग्रेस कार्यालय में इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर कही। इससे पहले उन्होंने दोनों के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि गांधी ने मात्र 11 दिनों में एशिया के नक्शे को बदल कर रख दिया और बंगलादेश का निर्माण करवा दिया। उनकी सूझबूझ के चलते एक लाख पाकिस्तान के सैनिकों ने आत्म समर्पण कर दिया। सभापति पायल सैनी ने इंदिरा गांधी को आयरन लैडी बताया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय मंत्री भंवरलाल मेघवाल की पुत्री एवं चूरू की पूर्व जिला प्रमुख बनारसी मेघवाल एवं चूरू नगर परिषद के वार्ड 30 से कांग्रेस के प्रत्साशी रहे कमल सारस्वत के निधन पर उनका स्मरण करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन्हे पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में चूरू पंचायत समिति के पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा, रमजान खां, पूर्व देहात ब्लॉक अध्यक्ष रामनिवास सहारण, विधाधर मेघवाल, आदूराम न्यौल, रियाजत अली खान, राधेश्याम चोटिया, धर्मेन्द्र बुडानिया आदि उपस्थित थे।
