चूरू. सांखूफोर्ट के रावतसर कुंजला गांव में स्थित ओपीजेएस विश्वविद्यालय में रविवार को उत्साह के साथ दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल थीं। इस दौरान भारतीय सिनेमा क्षेत्र में किए उल्लेखनीय कार्य के लिए ओपीजेएस विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से उन्हे डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया गया। जैसे ही उपाधिक प्रदान की गई समारोह स्थल तालियों की गडगड़़ाहट से गूंज उठा।
बॉलीवुड की अदाकारा अमीषा पटेल को गीता की पुस्तक प्रदान करते विश्वविद्यालय के कुलपति डा.जोगेन्द्रसिंह
दीप प्रज्वलन से शुरू हुआ कार्यक्रम
समारोह का शुभारंभ प्रसिद्ध अदाकारा अभिनेत्री अमीषा पटेल, ओपीजेएस विश्वविद्यलय के फाउंडर चेयरमैन डा. जोगेंद्र सिंह, पूर्व चांसलर डा. सरिता ने कार्यक्रम में दी प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर डा.सरिता ने अभिनेत्री अमीषा पटेल एवं ओपीजेएस के फाउंडर डॉ जोगेंद्र सिंह का स्वागत किया। उन्हें भागवत गीता प्रदान कर सम्मानित किया।

51 जनों को प्रदान की डिग्री
दीक्षांत समारोह में आए 51 छात्रों एवं पीएचडी धारकों को विश्वविद्यालय के संस्थापक डा. जोगिंदर सिंह एवं मुख्य अतिथि अमीषा पटेल की ओर से डिग्री प्रदान की गई। इसके साथ ही समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया।
पटेल ने कहा: शिक्षा के क्षेत्र में सिंह के योगदान को सराहा
इस मौके पर बॉलीवुड की अदाकारा अमीषा पटेल ने दीक्षांत समारोह के लिए संस्थान के संस्थापक डा. जोगेंद्र सिंह की सराहना की। उन्होंने कहा कि सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में जो अनुकरणयी कार्य किया है। उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान अच्छा है।

स्पोटर्स क्षेत्र में करेंगे काम
दीक्षांत समारोह में फाउंडर चेयरमैन डा.जोगेंद्र सिंह ने समाज में शिक्षा का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि स्पोट्र्स तथा शिक्षा के क्षेत्र में लगातार प्रयास जाएंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बीड़ा उठा रखा है। ये प्रयास निरंतर जारी रहेगा। विश्वविद्यालय की ओर से इसी वर्ष समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने पर शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार 2021 का भी आयोजन किया गया। इसमें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार से नवाजा गया। समारोह में फिल्म पी से प्यार फ से फरार के निदेशक मनोज तिवारी का भी सम्मान किया गया।
ये रहे मौजूद
विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित दीक्षांत समारोह में चांसलर डा.राकेश सेहरावत, रजिस्ट्रार डा. आरएस उदावत, डायरेक्टर रिसर्च एमसी कश्यप, डायरेक्टर एडमिशन प्रमोद सिंह, डॉ अरविंद चौधरी, डा. सुरेंद्र पन्नू, रमन, डा. जयबीर, डा. सुमन, सुनीता, संगीता, भूपेंद्र सहित अनेक लोग कार्यक्रम में मौजूद थे।