(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); अगस्त के अंत या सितंबर के मध्य में आएगी ट्रायल की अंतरिम रिपोर्ट
अगस्त के अंत तक या सितंबर के मध्य तक ट्रायल की अंतरिम रिपोर्ट आने की संभावना जताई जा रही है। अंतिम रिपोर्ट आने में वक्त लगेगा, लेकिन अंतरिम रिपोर्ट से पता चल सकेगा कि टीका बच्चों के लिए कितना कारगर और सुरक्षित है। इसके बाद उनके लिए टीके का इमरजेंसी इस्तेमाल शुरू किया जा सकता है।
छह अस्पतालों में 525 बच्चों पर चल रहा ट्रायल
देश के छह अस्पतालों में 525 बच्चों पर यह ट्रायल चल रहा है। इसके तहत बच्चों को तीन उम्र वर्ग (12 से 18, छह से 12 व दो से छह) में बांटकर ट्रायल किया जा रहा है। इसकी प्रक्रिया मई के अंतिम सप्ताह में शुरू हुई थी। एम्स में कम्युनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. संजय राय के नेतृत्व में नौ जून को ट्रायल शुरू हुआ था।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); एम्स को उम्मीद- सुरक्षा के पैमाने पर बच्चों के लिए खरा उतरेगा टीका
डॉक्टर का कहना है कि ट्रायल में एक आयु वर्ग के बच्चों पर टीके की सुरक्षा का आकलन करने के बाद दूसरी आयु वर्ग के बच्चों को टीका दिया है। इसलिए उम्मीद है कि सुरक्षा के पैमाने पर बच्चों के लिए भी टीका खरा उतरेगा। टीका लगने के 28 दिन, 56 दिन, 118 दिन व 208 दिन पर बच्चों के ब्लड सैंपल लेकर एंटीबाडी जांच की जाएगी। इससे पता चल सकेगा कि टीके से बच्चों में इम्यूनिटी किस तरह से विकसित होती है।
