(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); अगस्त आखिरी या सितंबर तक कोरोना की वैक्सीन आ जाएगी
सीनियर श्वसन रोग विशेषज्ञ डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि अगस्त आखिरी या सितंबर तक कोरोना की वैक्सीन आ जाएगी। ऐसे में डेढ़-दो महीने अगर स्कूल नहीं खोलेंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा। क्योंकि स्कूलों में बच्चे न तो मास्क हर समय लगाकर रखते और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ठीक से पालन कर पाते।
मंत्रियों की बनाई कमेटी
गहलोत सरकार में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने 22 जुलाई को हुई कैबिनेट की बैठक के बाद 2 अगस्त से स्कूल खोलने की घोषणा की थी। लेकिन इसके अगले दिन ही सरकार ने 5 मंत्रियों की कमेटी बना दी। यही कमेटी स्कूल खोलने की तारीख तय करेंगे। ये कमेटी मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपेगी। इस कमेटी में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के अलावा स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवरसिंह भाटी और तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग शामिल हैं। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
अब प्रदेश में केवल 268 एक्टिव केस
शासन सचिव चिकित्सा सिद्धार्थ महाजन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक में बताया कि प्रदेश में अब केवल 268 एक्टिव कोरोना केस हैं। जबकि देश में एक्टिव रोगियों की संख्या 3 लाख 97 हजार से अधिक हैं। राज्य में लगभग 14 प्रतिशत लोगों का दोनों डोज लगने पर वैक्सीनेशन पूर्ण हो चुका है। अब तक कुल 3.13 करोड़ डोज लगाई गई हैं, जिसमें से 2.43 करोड़ पहली डोज तथा 69.54 लाख दूसरी डोज लगाई गई हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाते समय वही दवा दी जाए जो पहली डोज के समय दी गई थी। इस संबंध में किसी प्रकार की लापरवाही न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
