Every bank actually used to have 10 paise premium for Rs 100 of deposit. This is now being raised to 12 paise. It should not be more than 15 paise at any time per Rs 100. We\’re also making sure we will have an enabling provision in case with a limit: FM Nirmala Sitharaman
— ANI (@ANI) July 28, 2021
An amendment has been proposed in the Limited Liability Partnership Bill for the 1st time. We are doing a lot of changes in the Companies Act and corporate bodies are getting a lot of ease of doing business. LLPs are becoming popular among startups: FM Nirmala Sitharaman
— ANI (@ANI) July 28, 2021
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जमा बीमा और ऋण गारंटी निगम कानून में संशोधन के साथ जमा बीमा का दायरा बढ़ जाएगा और इसके अंतर्गत 98.3 प्रतिशत बैंक खाताधारक पूरी तरह संरक्षित हो जाएंगे।
इसके अलावा सरकार ने बुधवार को सीमित जवाबदेही भागीदारी अधिनियम में संशोधन को मंजूरी दी है। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); वित्त मंत्री ने बताया कि इस संशोधन के तहत जिन बदलावों का प्रस्ताव किया है, उसमें कानून के प्रावधानों का अनुपालन नहीं करने पर उसे आपराधिक कार्रवाई से बाहर रखना शामिल है। उन्होंने कहा कि इस मंजूरी से अधिनियम में दंडात्मक प्रावधानों की कुल संख्या घटकर 22 रह जाएगी जबकि सुलह के जरिये मामलों को निपटाने वाले अपराधों (कंपाउंडेबल ऑफेन्स) की संख्या केवल सात रहेगी। साथ ही गंभीर अपराधों की संख्या केवल तीन होगी। दरअसल इसका मकसद इस कानून के तहत विभिन्न प्रावधानों को आपराधिक श्रेणी से अलग करना तथा देश में कारोबार करने को और सुगम बनाना है।
