चूरू. जिले को मिले डोज के आधार पर गुरूवार को 104 स्थानों पर शिविर आयोजित कर वैक्सीनेशन किया जायेगा। इनमें से 80 स्थानों पर कोविशील्ड तथा 24 स्थानों पर कोवैक्सीन टीकाकरण किया जायेगा। डीआरसीएचओ विश्वास मथुरिया ने बताया कि रतनगढ ब्लॉक में पीएमओ अस्पताल रतनगढ, भरपालसर, बन्डवा (बीनादेसर), खुडेरा बड़ा, जांदवा, सिमसिया, मैणासर, चारणवासी, लाछड़सर, गोगासर, कांगड़, लोहा, लधासर, राजलदेसर, नौसरिया, रतनसरा, छोटड़िया, भानूदा में कोविशील्ड टीकाकरण शिविर होंगे। सुजानगढ ब्लॉक में साण्डवा, सालासर, कानूता, मलसीसर, खारिया कनिराम, भीमसर, दूंकर, परावा, जोगलिया, तैहनदेसर, जीली, राजीयासर, मूरड़ाकिया, सैडू बड़ी, बाडसर, यूपीएचसी चाड़वास रोड़ तथा सीटी डिस्पेंसरी छापर में कोविशील्ड वैक्सीनेशन शिविर होंगे। राजगढ ब्लॉक में धानोठी बड़ी, रामपुरा बेरी, भैंसली, चांदगोठी, सेऊवा, पहाड़सर, सांखू, घणाऊ, सुलखणिया बड़ा, चैनपुरा छोटा, सिद्धमुख, कालरी, यूपीएचसी राजगढ में कोविशील्ड टीकाकरण होंगा। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); तारानगर ब्लॉक में सीएचसी तारानगर, साहवा, भालेरी, बूचावास, झाड़सर, अलायला, कालवास, भलाऊ टीब्बा में कोविशील्ड टीकाकरण होगा। सरदारशहर ब्लॉक में सीएचसी सरदारशहर, यूपीएचसी भादर जी का वैल, रायपुरा, रातुसर, बोघेरा, देवासर, पाटमदेसर, घड़सीसर, राजासर बीकान, हरियासर घड़सोतान, राजास व डेंगा (आसलसर) में कोविशील्ड टीकाकरण होगा। चूरू ब्लॉक में यूपीएचसी गढ परिसर, यूपीएचसी डाबला रोड़, यूपीएचसी अग्रसेन नगर, पीएचसी बीनासर, पीएचसी जासासर, ढाणी डीएसपुरा, सातड़ा, खण्डवा पट्टा, झारिया, रतननगर व घांघू में कोविशील्ड वैक्सीनेशन शिविर होंगे। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
इन स्थानों पर लगेगी कोवैक्सीन
डीआरसीएचओ विश्वास मथुरिया ने बताया कि रतनगढ ब्लॉक के यूपीएचसी अजीतसरिया रतनगढ, सीएचसी राजलदेसर में, सुजानगढ ब्लॉक के एसडीएच सुजानगढ, सीएचसी बीदासर, यूपीएचसी मांडेता रोड़, राजगढ ब्लॉक में सीएचसी राजगढ, यूपीएचसी राजगढ में, तारानगर ब्लॉक में पुनसीसर, कोहिणा, ढाणीआशा, चंगोई, बांय तथा यूपीएचसी तारानगर में, सरदारशहर ब्लॉक में यूपीएचसी अर्जुन क्लब, यूपीएचसी वार्ड नम्बर 2, यूपीएचसी वार्ड नम्बर 13 में, चूरू ब्लॉक में सहनाली बड़ी, सिरसला, खींवासर, जोड़ी, जसरासर और ढाढर में कोवैक्सीन शिविर आयोजित होंगे। चूरू में पुलिस व पत्रकारों के लिए प्रायोरटी सेशन (कोवैक्सीन) होगा। इसी प्रकार रतनगढ में प्रायोरटी सेशन (कोवैक्सीन) होगा।
