नई दिल्ली. कोरोना महमारी के दौर में बहुत ही राहत देने वाली खबर सामने आई है। ये खबर दी है नीति आयोग से सदस्य डॉ. वीके पॉल ने। उन्होंने एक प्रेस कॉफ्रेंस में बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन कोरोना वायरस से 93 प्रतिशत तक सुरक्षा प्रदान करती है। ये डोज लेने से कोरोना से होने वाली मौत के मामले में 98 प्रतिशत तक कमी होती है। वैसे उन्होंने ये भी कहा कि टीका लगवाने से संक्रमण कम होता है, इसके बावजूद भी बचाव की पूर्ण गारंटी नहीं है। लेकिन इसकी उपयोगिता बहुत ज्यादा है। कोरोना वायरस के डेल्टा रूप की वजह से तेजी से फैली कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान सशस्त्र सेना चिकित्सा महाविद्यालय ने इससे जुड़ा एक अध्ययन किया था। उसी का हवाला देते हुए नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. पॉल ने अध्ययन के नतीजे पेश किए। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
Study was conducted on 15 lakh doctors & frontline workers in AFMC who were administered with Covishield. It revealed that there was 93% reduction in infection during 2nd wave which was driven by the Delta variant & 98% mortality reduction: Dr VK Paul, Member-Health, Niti Aayog pic.twitter.com/jWDfEd7Tkl
— ANI (@ANI) July 27, 2021
15 लाख चिकित्सकों व अग्रिम पंक्तियों के कर्मियों पर अध्ययन
Study was conducted on 15 lakh doctors & frontline workers in AFMC who were administered with Covishield. It revealed that there was 93% reduction in infection during 2nd wave which was driven by the Delta variant & 98% mortality reduction: Dr VK Paul, Member-Health, Niti Aayog pic.twitter.com/jWDfEd7Tkl
— ANI (@ANI) July 27, 2021
आपको बता दें कि ये अध्ययन 15 लाख चिकित्सकों और अग्रिम पंक्ति के कर्मियों पर किया गया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को कोविशील्ड टीका लगाया, उनमें 93 प्रतिशत तक सुरक्षा देखी गई। यह दूसरी लहर के दौरान था, जो डेल्टा वायरस की वजह से फैली थी। इसी तरह मृत्युदर में भी 98 प्रतिशत की कमी देखी गई।
नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया है कि कोई टीका यह गारंटी नहीं देता कि संक्रमण नहीं होगा, लेकिन टीके माध्यम से उसकी गंभीरता को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि कृपया सजग रहें, सतर्क रहें और हमारे टीकों पर भरोसा रखने के साथ आने वाले हफ्तों और महीनों को लेकर सावधान रहें।
बाकी है दूसरी लहर का असर
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश के 22 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 4 हफ्तों में कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है। इनमें केरल के 7 जिले, मणिपुर के 5 जिले, मेघालय के 3, अरुणाचल प्रदेश के जिले, महाराष्ट्र के 2, असम का 1, त्रिपुरा का एक जिला शामिल है। देश के 62 जिले ऐसे हैं जहां 100 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। अग्रवाल ने कहा कि वैश्विक नजरिए से देखें तो महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। दुनिया में मामलों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। इसलिए हमें सख्ती के साथ वायरस के प्रसार को रोकने के लिए काम करना होगा।
