क्या बोले येदियुरप्पा
I am grateful to PM @narendramodi Ji, @JPNadda Ji & @AmitShah Ji for their support. (2/2)
— B.S. Yediyurappa (@BSYBJP) July 26, 2021
सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद येदियुरप्पा ने कहा, उन्हें कर्नाटक के लोगों के लिए बहुत काम करना है। हम सभी को मेहनत से काम करना चाहिए। येदियुरप्पा ने कहा, \”मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है। मैं जल्द ही राज्यपाल से मुलाकात करूंगा। भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा अग्निपरीक्षा से गुजरे हैं। उन्होंने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने मुझे केंद्र में मंत्री बनने के लिए कहा, लेकिन मैंने कहा कि मैं कर्नाटक में रहूंगा।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); अगला सीएम कौन..मंथन जारी
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कर्नाटक के भाजपा प्रभारी अरुण सिंह और गृह मंत्री अमित शाह नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा कर रहे हैं। येदियुरप्पा के उत्तराधिकारी के तौर पर केंद्रीय कोयला, खनन व संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री लक्ष्मण सवदी, संगठन महासचिव बीएल संतोष और प्रदेश सरकार में खनन मंत्री व उद्योगपति एमआर निरानी का नाम चल रहा है। जोशी ने कहा कि उनसे इस बारे में अभी तक शीर्ष नेतृत्व ने कोई बात नहीं की है जबकि निरानी का कहना है कि पार्टी जो भी आदेश देगी, वह उसका पालन करेंगे।
