अलवर. केन्द्र सरकार की ओर से लागू किए गए तीन कृषि बिलों के विरोध में 2020 से दिसंबर से शाहजहांपुर- हरियाणा बोर्डर पर किसान आंदोलन कर रहे हैं। वे बिलों को वापस लेने की मांग पर अड़ूे हुए हैं। रविवार शाम किसानों ने भाजपा नेता और सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर पर हमला कर दिया। बाजौर की फॉच्र्यूनर गाड़ी के कांच तोड़ दिए और कपड़े फाड़ दिए। बाजौर ने कहा कि बोर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान नहीं हैं, नशे में बैठे लोग हैं। इस हमले पर राज्य के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हमला करने वाले किसान नहीं हो सकते, असामाजिक तत्व हैं। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। आपको बता दें कि शाहजहांपुर-हरियाणा बॉर्डर पर यह वारदात रविवार शाम को हुई। प्रेम सिंह बाजौर निजी काम से दिल्ली जा रहे थे। उनके साथ ड्राइवर मनोज सिंह और पीए छोटेलाल मौजूद थे। बाजौर ने बताया कि उनकी गाड़ी जाम में धीर चल रही थी। किसानों के पास से गाड़ी गुजर रही थी कि उन लोगों ने बैरिकेड लगा दिए। इसके बाद भाजपा गो बैक, भाजपा गोबैक के नारे लगाने लगे। उन्होंने किसानों को टोका तो उन पर हमला कर दिया। बाजौर ने कहा कि मुझे लगता है कि यह किसान नहीं है। शराब, गांजा या दूसरे नशे में बैठे लोग हैं।
चैनल सबक्राइब करने के लिए यहां करें क्लिक…
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=3askZ0VfYw8]
दिल्ली जा रहे थे बाजौर, किया हमला
भाजपा नेता प्रेमसिंह बाजौर ने बताया कि वे दिल्ली में पार्टी के जरूरी कार्य से जा रहे थे। तब उन पर किसी ने हमला कर दिया। इस संबंध में फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है। सोमवार को दिल्ली से वापस लौटकर अलवर आकर जानकारी दूंगा। तभी मामला भी दर्ज कराऊंगा। इधर परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ट्विट कर कहा कि बाजौर पर जानलेवा हमला निंदनीय व दुखद है। ऐसा हमला करने वाले किसान नहीं हो सकते। किसान सबकी मदद करता है। अन्नदाता होता है। वो ऐसा कृत्य कभी नहीं कर सकता। इस तरह का कायराना हमला करने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो।

Author: indianews24
Post Views: 396