चूरू. अंचल के गांव पहाड़सर (राजगढ़) में जन्मे राजस्थानी भाषा के साहित्यकार एवं कॉलेज शिक्षा में सहायक प्रोफेसर उम्मेद गोठवाल को जोधपुर की कथा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थान की ओर से उनके काव्य-संग्रह ‘पेपलौ चमार’ के लिए ‘सत्यप्रकाश जोशी कविता सम्मान’ प्रदान किया जाएगा। कथा संस्थान के संस्थापक सचिव मीठेश निर्मोही ने बताया कि रविवार 19 दिसम्बर को जोधपुर में आयोज्य राज्य स्तरीय कथा अलंकरण समारोह में गोठवाल को यह सम्मान दिया जाएगा।
संस्थान निदेशक चैनसिंह परिहार ने बताया कि जोधपुर नगर निगम महापौर कुंती देवड़ा के स्वागताध्यक्ष में आयोज्य समारोह में हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति ओम थानवी यह सम्मान गोठवाल को प्रदान करेंगे। समारोह में एनएसडी के उपाध्यक्ष प्रो. अर्जुनदेव चारण, साहित्य अकादेमी नई दिल्ली के राजस्थानी भाषा संयोजक मधु आचार्य आशावादी भी अतिथि रहेंगे। समारोह में नंद भारद्वाज, कैलाश मनहर, रत्नकुमार सांभरिया, मुरलीधर वैष्णव, डॉ. मदन सैनी, शंकर सिंह राजपुरोहित, डॉ. निसार राही, पत्रकार त्रिभुवन, चंदनसिंह भाटी, संपादक कृष्ण कुमार आशु, श्याम महर्षि को भी कथा संस्थान की ओर विभिन्न सम्मानों से सम्मानित किया जाएगा।