सरदारशहर. ग्राम पंचायत, सवाई बड़ी में प्रशासन गांवों के संग अभियान का जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा व मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट ने निरीक्षण किया गया तथा ग्रामवासियों को शिविर में उपस्थित रहकर विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विद्युत लाइन शिफ्टिंग के लिए जिला कलक्टर के पास फरियाद लेकर आए ग्रामीण का मौके पर ही उन्होंने डिमांड नोटिस जारी करवाया। ग्रामीणों द्वारा यूरिया की कमी बताए जाने पर उन्होंने संबंधित अधिकारी से बात की और कहा कि शीघ्र ही यूरिया उपलब्ध करवा दी जाएगी। शिविर के दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार शिविरों का लाभ आमजन को मिलना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि सभी विभाग पूरी संवेदनशीलता के साथ काम करें और लोगों को लाभ दें।शिविर में राजस्व विभाग की ओर से नामांतरण के 478, नकल के 968 व शुद्धिकरण के 231 मामलों का निस्तारण किया गया। शिविर में 105 जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किये । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से पालनहार के 6 स्वीकृति आदेश जारी किये तथा विधवा वृद्धावस्था व विकलांग पेंशन की 14 स्वीकृति जारी की गई। महानरेगा योजना अंतर्गत अगले वित्त वर्ष के लिए नरेगा प्लान तैयार किया गया । ग्राम सवाई में वर्षों पुराना 23 व्यक्तियों का हकत्याग व राजस्व भूमि के बंटवारे का निस्तारण किया गया। ग्राम पंचायत में 76 सामुदायिक व व्यक्तिगत कार्य को लिया गया । इसी प्रकार 15 वें वित्त आयोग व राज्य वित्त आयोग की वार्षिक कार्य योजना तैयार कर 78 कार्यों का अनुमोदन किया गया । इसी प्रकार चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग की ओर से 128 रोगियों का रजिस्ट्रेशन आईएलआई में कर रोगियों को दवा वितरण की गई । अभियान में उपखंड अधिकारी पवनकुमार, विकास अधिकारी दुर्गाराम पारीक, नायब तहसीलदार फारूक अली, कानूनगो प्रहलादराय पारीक, पेशकार निर्मल सोनी, सहायक विकास अधिकारी योगेंद्रसिंह, ग्राम विकास अधिकारी महावीरप्रसाद सुण्डा, हरलाल सुण्डा, हनुमानसिंह ओला, मुखराम, हरलाल भंवरलाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इस मौके पर सवाई सरपंच सांवरमल नायक, रत्तीराम, बीडीसी सदस्य सहीराम मेघवाल, पूर्व सरपंच जगदीशसिंह राजपुरोहित आदि ने आगंतुकों का शिविर में स्वागत किया।