साहवा. केन्द्र सरकार द्वारा तीनों कृषी कानून वापिस लिए जाने के बाद आंदोलन खत्म कर निकाली जा रही किसान विजय यात्रा साहवा पहुंची। इस पर भारतीय किसान सभा एवं स्टूडेंट फैडरेशन के कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया। किसान नेता शीशपाल सहू ने बताया कि मंगलवार रात 8 बजे साहवा पहुंची किसान विजय यात्रा के साहवा पहुंचने पर भारतीय किसान सभा एवं स्टूडेंट फैडरेशन के कार्यकर्ताओ ने गौत्तम भवन के पास स्वागत किया। मुख्य बाजार स्थित सभा स्थल तक डीजे की धुन पर नाचते गाते रैली के साथ उन्हे सभा स्थल लेकर पहुंचे। जहां पर पेमाराम, छगनलाल, निर्मलकुमार, गोविन्दराम, इन्द्राजसिंह व भंवरी देवी लोटासरा ने किसान आन्दोलन के दौरान मृतक किसानों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर अखिल भारतीय किसान सभा के श्रवण सहू, कन्हैयालाल सैनी, सुनील पारीक, दीपाराम सहू, राजा सिंह, सहदेव, रिंकू सैनी, लालसिंह, शंकरलाल, नरेशकुमार, सन्नी अग्रवाल गजानंद यालीया आदि उपस्थित थे।