चूरू. बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर द्वारा कालेरा बास की मेघवाल बस्ती में संचालित पन्नाधाय संस्कार केंद्र में मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। बालक के जीवन में माता की भूमिका पर बोलते हुए केंद्र सचिव सरिता शर्मा ने कहा की माताओं को बालक के जीवन को संस्कारित करने हेतु उनकी दिनचर्या पर ध्यान रखना चाहिए तथा समय-समय पर सही दिशा निर्देशन देते हुए मित्रवत व्यवहार करना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जिला संस्कार केंद्र प्रमुख ओमप्रकाश जाट ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा बच्चों के व्यवहार को माताओं के द्वारा ही सुधारा जा सकता है। यदि हम बच्चों के गलत व्यवहार को प्रारंभ से ही नियंत्रण में कर ले तो उसे हम संस्कारित बना सकते हैं। इस अवसर पर केंद्र के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन संस्कार केंद्र पालक आशा शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मोनिका शर्मा, मीनू जालंधरा, रितु शर्मा, योगिता शर्मा, मोनिका जांगिड़, विजयलक्ष्मी, प्रीति, किरण, सुनीता शर्मा, ललिता सैनी, रेखा शर्मा, बाबूलाल प्रजापत सहित बस्ती की मातृशक्ति उपस्थित रही। कार्यक्रम में प्रसाद व पुरस्कार वितरण केंद्र पालक आशा शर्मा के सौजन्य से किया गया।