जयपुर. रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के लिए मुश्तैद है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल की सजगता से 03 दिसंबर को सवारी गाडी संख्या 12915 में महिला यात्री का बैग चोरी हो गया। इस घटना की जानकारी ट्रेन एस्कोर्टिंग पार्टी को दी। बेग में गोल्ड एवं डायमण्ड के दो कंगन कीमत रूपये 2 लाख व 12 हजार 880 नकद व 190 यूएस डॉलर थे। बाद में संदिग्ध व्यक्ति ट्रेन में मिलने पर उससे पूछताछ करने पर चोरी हुए सामान को बरामद कर उसे पकड़कर रारेपु थाना रेवाड़ी को अग्रिम कार्यवाही के लिए सुपुर्द किया। इसी प्रकार 05 दिसंबर को जयपुर स्टेशन पर पीआरएस बुकिंग हाल में टिकिट खिड़की पर टिकट ले रहे यात्रियों की भीड़ में 3 व्यक्तियों को जेब तराशी करते मौके पर रेलवे सुरक्षा बल ने पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास 1050 रुपए बरामद हुए, जो यात्रियों से चोरी करने की तस्दीक होने पर, आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही के लिए रारेपु थाना जयपुर को सुपुर्द कर दिया। इसी प्रकार 06 दिसंबर को रेलवे सुरक्षा बल महिला स्टाफ की ओर से बीकानेर स्टेशन पर एक लावारिस बालिका संदिग्ध अवस्था में खड़ी मिली, जिसकी उम्र लगभग 17 वर्ष थी, जिससे पूछताछ करने पर अपने आप को आसाम की होना बताया, जो घर से भाग कर बीकानेर आई थी, जिसे बाद में चाईल्ड हैल्प डेस्क बीकानेर के प्रतिनिधि को सौंप दिया। इसी प्रकार 07 दिसंबर को भीलवाड़ा स्टेशन पर एक विमंदित लड़का घूमता मिला। जिससे पूछताछ करने पर नाम-पता नहीं बता पाया, विमंदित बालक के बाएं हाथ की कलाई पर मोबाईल नम्बर गुदा मिला। जिससे सम्पर्क करने पर बालक के पिता से बात हुई। जिसने एक-दो दिन बाद उदयपुर पहुंचकर अपने पुत्र को लेने के लिए निवेदन किया। जिस पर रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ की ओर से बालक को चाईल्ड हैल्प लाईन उदयपुर के प्रतिनिधि को सौंप दिया।