चूरू. जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने कहा है कि हम सभी को इन्वेस्ट समिट में अधिकाधिक उद्यमियों की सक्रिय भागीदारी के प्रयास करने चाहिए ताकि जिले में ज्यादा से ज्यादा निवेश हो। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में निवेश होने से यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा और यहां की इकॉनोमी मजबूत होगी। जिला कलक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन उद्यमियों की समस्याओं के प्राथमिकता से निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है और प्रतिमाह इस संबंध में बैठक आयोजित की जाकर समाधान किया जाता है। इस दौरान उन्होंने रीको एवं उद्योग अधिकारियों को औद्योगिक क्षेत्र विस्तार सहित विभिन्न मसलों पर आवश्यक निर्देश प्रदान किए। बैठक में उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया, रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक एसके गुप्ता, सांवर मल शर्मा, पुरुषोत्तम, सीए विनोद कुमार, पंकज हारित, परमानंद, अमरवीर सिंह सहित अधिकारीगण मौजूद थे।