चूरू. भारत-पाक युद्ध 1971 की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में गुरुवार को विजय दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर जिला कलक्टर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा, जिला प्रमुख वंदना आर्य, पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस एवं सभापति पायल सैनी ने शहीदों वीरांगनाओं एवं शहीद परिजनों को सम्मानित किया तथा स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि शहीदों के बलिदान के दम पर ही हम आजादी की खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। शहीदों और सैनिकों का हम पर जो ऋण है, उससे हम कभी उऋण नहीं हो सकते। जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कहा कि सीमा पर लड़ने वालों और शहीद होने वालों के साथ-साथ उनके परिवारों का संघर्ष और त्याग भी वंदनीय है। उन्होंने कहा कि हमें शहीदों, सैनिकों और उनके परिजनों के प्रति सदैव सम्मान की भावना रखनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि 1971 का युद्ध वास्तव में भारत को एक बड़ी ताकत के तौर पर दुनिया में स्थापित करने वाला युद्ध था। सभापति पायल सैनी ने कहा कि भारत अहिंसा और शांति का पुजारी देश है लेकिन हमने समय-समय पर यह भी बताया है कि मातृभूमि की तरफ आंख उठाकर देखने वालों को हम बख्शा नहीं जाएगा। कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने किया।
इस दौरान वर्ष 1971 के युद्ध में शहीद हुए छगन सिंह, दलीप सिंह, दयियाव सिंह, रामकुमार सिंह, मन्नू खां, अस्त अली खां, निरंजर सिंह की वीरांगनाओं, परिजनों के साथ-साथ पदक विजेता लांस नायक भागचंद तथा 1971 से पहले व बाद में शहीद हुए हवलदार नंदराम, जीडीआर अलादीन खां, इलाहीबक्स, हवलदार लखूसिंह, सवार रामकरण, सूबेदार सुमेर सिंह, सत्यवान, जगन सिंह, प्रभुसिंह राठौड़, शक्तिसिंह, राजेंद्र नैण की वीरांगनाओं व परिजनों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सीईओ रामनिवास जाट, एडीएम लोकेश गौतम, एसडीएम राहुल सैनी, एएसपी योगेंद्र फौजदार, तहसीलदार धीरज झाझडिया, कोषाधिकारी रामधन, रवि आर्य, राहुल कस्वां, नगर परिषद के जयकरण, कर्नल सुरेंद्र बुडानिया, सूबेदार हनुमान सिंह, दलीप बाजिया, कैप्टन चंद्रसिंह, सूबेदार मेजर दिनेश, सूबेदार रोहिताश, सूबेदार सुभाषचंद्र मुहाल, भूपेंद्र, महेश, बबली, कृषि उपनिदेशक दीपक कपिला, प्रवीण कुल्हरि, सैनिक कल्याण कार्यालय के याकूब खां, सतपाल, दिलीप, संदीप, गोविंद, हनुमान सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, शहीद परिजन, वीरांगनाएं, गौरव सेनानी, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित थे।
विजय दिवस दीप प्रज्वलित
चूरू. राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा चूरू की ओर से शहीद डालूसिंह स्मारक पर 50 वां विजय दिवस दीप प्रज्वलित कर मनाया गया। शिक्षकों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम, वीर शहीद अमर रहे के नारे लगाए। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सैनी, मंडल संयुक्त मंत्री राजवीर सिंह, जिला मंत्री शिव कुमार शर्मा, उपशाखा अध्यक्ष सूर्यप्रकाश शर्मा, मंत्री प्रभुदयाल सैनी, कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल, केशरदेव भाटी, महेश चोटिया, महावीर स्वामी, चिरंजीलाल, सुरेश पंवार आदि शिक्षक उपस्थित थे।