बीकानेर. बीकानेर मंडल सहित उत्तर पश्चिम रेलवे पर यात्रियों की सुविधा के लिए 13 रेलसेवाओं में अनारक्षित द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे लगाए जा रहे है। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि उपरोक्त साधारण डिब्बों में अनारक्षण की सुविधा केवल उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकार क्षेत्र के स्टेशनों तक ही रहेगा।शेष स्टेशनों पर इन डब्बों में आरक्षण जारी रहेगा।
- गाडी संख्या 12458 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस रेलसेवा में दिनांक 21.12.2021 से 02 अनारक्षित द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे एवं 02 एस एल आर डिब्बे लगाए जा रहे हैं।
- गाडी संख्या 22464 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला जं. एक्सप्रेस रेलसेवा में दिनांक 21.12.2021 से 02 अनारक्षित द्वितीय साधारण श्रेणी के डिब्बे लगाए जा रहे हैं।
- गाडी संख्या 22471 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस रेलसेवा में दिनांक 21.12.2021 से 02 अनारक्षित द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे एवं 02 एस एल आर डिब्बे लगाए जा रहे हैं।
- गाडी संख्या 14811 सीकर-दिल्ली जं. एक्सप्रेस रेलसेवा में दिनांक 21.12.2021 से 02 अनारक्षित द्वितीय साधारण श्रेणी के डिब्बे लगाए जा रहे हैं।
- गाडी संख्या 14819 भगत की कोठी-साबरमती जं. एक्सप्रेस रेलसेवा में दिनांक 21.12.2021 से 02 अनारक्षित द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे एवं 02 एस एल आर डिब्बे लगाए जा रहे हैं।
- गाडी संख्या 20474 उदयपुर-दिल्ली जं. एक्सप्रेस रेलसेवा में दिनांक 21.12.2021 से 02 अनारक्षित द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे एवं 02 एस एल आर डिब्बे लगाए जा रहे हैं।
- गाडी संख्या 22481 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस रेलसेवा में दिनांक 21.12.2021 से 02 अनारक्षित द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे एवं 02 एस एल आर डिब्बे लगाए जा रहे हैं।
- गाडी संख्या 12464 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस रेलसेवा में दिनांक 21.12.2021 से 02 अनारक्षित द्वितीय साधारण श्रेणी के डिब्बे लगाए जा रहे हैं।
- गाडी संख्या 22422 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस रेलसेवा में दिनांक 21.12.2021 से 02 अनारक्षित द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे एवं 02 एस एल आर डिब्बे लगाए जा रहे हैं।
- गाडी संख्या 14803 भगत की कोठी-साबरमती एक्सप्रेस रेलसेवा में दिनांक 21.12.2021 से 02 अनारक्षित द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे एवं 02 एस एल आर डिब्बे लगाए जा रहे हैं।
- गाडी संख्या 22987 अजमेर- आगरा फोर्ट इंटरसिटी रेलसेवा में दिनांक 21.12.2021 से 02 अनारक्षित द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे एवं 01 एस एल आर डिब्बे लगाए जा रहे हैं।
- गाडी संख्या 12196 अजमेर-आगरा फोर्ट इंटरसिटी रेलसेवा में 16.12.2021 से 02 अनारक्षित द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे एवं 02 एस एल आर डिब्बे लगाए जा रहे हैं।
- गाडी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस रेलसेवा में दिनांक 16.12.2021 से 02 अनारक्षित द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे एवं 02 एसएलआर डिब्बे लगाए जा रहे हैं।