चूरू, 16 दिसम्बर। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रदेश में 18 नये पैकेजेज को जोडा गया है। इन नये पैकेजेज में किडनी ट्रांसप्लान्ट और कैंसर की बीमारी में काम आने वाली पेट स्केन जैसी महंगी जांच और उपचार के पैकेजज भी शामिल किये गए है। यह जानकारी गुरूवार को राज्य स्तरीय विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ स्वामी ने दी। उन्होंने बताया कि हीमोडायलिसिस के पैकेज के लिये काम में आने वाला एरिथ्रोपोइटिन इंजेक्शन को भी योजना में जोडा गया है। हृदय रोग की बीमारी से जुडी एंजियोग्राफी की महंगी जांच का पैकेज भी अब योजना के अन्तर्गत सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध होगा। इन सब नये पैकेजेज के योजना में जुडने से आमजन को काफी राहत मिलेगी। इसके साथ ही अब योजना में उपलब्ध पैकेजेज की संख्या 1579 से बढकर 1597 हो गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मनोज शर्मा ने बताया कि इसके साथ ही राज्य के निजी और सरकारी अस्पतालों द्वारा कुछ पैकेजेज की रेट को बढाये जाने की लगातार मांग को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा ऐसे सभी पैकेजेज की समीक्षा कर 210 पैकेजेज की रेट में भी बढोतरी की गई है ताकि अस्पताल और बेहतर ढंग से मरीजो की देखभाल कर सकें और मरीज के जेब से होने वाले खर्च को न्यूनतम किया जा सकें।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी श्रीमती अरूणा राजोरिया ने बताया कि योजना के अन्तर्गत घुटने के प्रत्यारोपन तथा कुल्हे के प्रत्यारोपन हेतु पैकेजेज जो पहले केवल राजकीय अस्पतालों के लिये रिजर्व थे उन्हे अब आमजन के हित में एनएबीएच तथा एनएबीएच एंट्री लेवल स्तर के निजी अस्पतालों के लिये भी अधिकृत कर दिया गया है। घुटने के प्रत्यारोपन तथा कुल्हे के प्रत्यारोपन के आपरेशन सम्बद्ध प्राइवेट अस्पताल में होने से योजना के लाभार्थियों को बडी राहत मिलेगी। इससे पूर्व भी राज्य सरकार द्वारा राज्य में कोविड-19 के उच्च प्रसार को देखते हुए आमजन को इसमें निःषुल्क उपचार प्रदान करने के लिए कोविड-19 एवं म्यूकरमाॅकोसिस के पैकेजेज को योजना में जोड़ा गया था जिससे मरीजो का उस मुष्किल समय में निःषुल्क इलाज का लाभ मिला। आमजन के हित में डायलिसिस के पैकेज को भी योजना में जोडा गया है। विभाग के द्वारा लगातार अस्पतालों और आमजन की पैकेजेज से जुडी मांगी और सुझावों की समीक्षा कर आमजन के हित में निर्णय लिये जा रहे है ताकि आमजन को किसी भी बीमारीे में कोई पैसा खर्च नही करना पडें। विडियो कांफ्रेसिंग में जिला स्तर से उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. देवकरण गुरावा, डीपीएम आशीष खण्डेलवाल, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक संग्राम सिंह सहित सभी ब्लाॅक के बीसीएमओ व डाटा एंट्री आपरेटर शामिल रहे।
5 लाख 89 हजार से अधिक मरीज लाभान्वित, प्रदेष के 788 सरकारी व 590 निजी अस्पताल जुड़ें
संचुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सौरभ स्वामी ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से अब तक प्रदेश के 5 लाख 89 हजार 570 मरीज लाभान्वित हो चुके है। प्रदेष के 788 सरकारी और 590 निजी अस्पताल योजना से अब तक जुड चुके हैै। जिला एमपैनलमेंट कमेटी के अस्पताल में निरीक्षण के बाद योजना हेतु निर्धारित जरूरी मापदण्डो को पूरा करने वाली अस्पताल का चयन कर उसे राज्य स्तर पर एप्रुवल के लिये भेजा जाता है।