चूरू. लोहिया कॉलेज चूरू में वैज्ञानिक दृष्टिकोण सोसाइटी, राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तत्वावधान में आयोजित डेली साइंस न्यूज एण्ड फीचर्स फॉर प्रमोटिंग साइंस लिट्रेसी, ओरिएंटेशन ट्रेनिंग वर्कशॉप के दूसरे दिन शुक्रवर को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग चूरू के सहायक अभियंता राजेश जांगिड ने जल संरक्षण की विधियों एवं आधुनिक जल उपचार प्लांट की स्थापना के सम्बन्ध में जानकारी संभागियों को प्रदान की।
उन्होंने चूरू जिले में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के द्वारा स्थापित वाटर हार्वेस्टिंग प्रणालियों की रूपरेखा समझाई तथा पानी में फ्लोराइड अशुद्धि एवं इसे वैज्ञानिक तरीके से दूर करने के उपायों पर चर्चा की। दूसरे सत्र में चूरू के वन अधिकारी डॉ योगन्द्र सिंह राठौड ने वन्य प्राणियों की जैव विविधता के सम्बन्ध में अपनी रोचक वार्ता प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि पर्यावरण प्रदूषण एवं मानवीय गतिविधियों से अनेक वन्य प्राणि एवं वनस्पति जातियां खतरे में आ गयी हैं। इन जातियों की परिस्थिति तंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका के कारण इन्हें बचाया जाना आवश्यक है। कृषि में अविवेकपूर्ण ढंग से कीटनाशकों एवं उर्वरकों का प्रयोग पक्षियों की कई प्रजातियों जैसे घरेलू चिड़िया, कौए, चील, गिद्ध आदि के जीवन चक्र को खतरे में डाल रहा है। जैव विविधता को बचाने के लिये उन्होंने आमजन की जागरूकता एवं जुडाव को आवश्यक बताया। सामान्य जनता में लोमडी, बिल्ली, गिद्ध हिरण आदि वन्य प्राणियों की प्रजातियों की पहचान के सम्बन्ध में जागरूकता बढाने के लिये उन्होंने अपना प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया। राजस्थान के राज्य पक्षी गोडावण के बारे में उन्होंने विशेष चर्चा की। दोनों वार्ताकारों का वैज्ञानिक दृष्टिकोण सोसायटी के सचिव तरूण कुमार जैन ने मोमेंटो देकर सम्मान किया। कार्यशाला में लोहिया कॉलेज के प्रधानचार्य महावीर सिंह, डॉ एमएम शेख, डॉ प्रशान्त शर्मा, डॉ. ए. एलकुलहरि, डॉ. के. सी. सोनी, डॉ. एस. डी. सोनी, डॉ. शालिनी हेमकार, मो. जावेद खान, मुकेश मीणा, आशीष शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन समग्र शिक्षा जयपुर के अधिकारी दिनकर शर्मा एवं डॉ शान्तनु डाबी ने किया। इस अवसर पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण सोसायटी के कोर्डिनेटर योगेश बबेरवाल भी उपस्थित रहे।