चूरू. एसीबी की टीम ने सरदारशहर तहसील क्षेत्र के गांव भानीपुरा क्षेत्र में कृषि कनेक्शन शिफ्ट करने की एवज में 20 हजार रूपए की रिश्वत लेने के दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी जोधपुर डिस्कॉम के कर्मचारी हैं। एसीबी के एएसपी आनन्दप्रकाश स्वामी ने बताया कि परिवादी गोपालराम जाट निवासी साडासर तहसील सरदारशहर ने 15 दिसम्बर को एसीबी कार्यालय में भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज करवायी थी।
इस शिकायत का भौतिक सत्यापन किया गया। भानीपुरा में डिस्कॉम कार्यालय के मुरारीदास उपभोक्ता लिपिक के द्वारा बीस हजार रूपए की रिश्वत मांग कर शुक्रवार दोपहर आरोपी ने रिश्वत के 20 हजार रूपये खुद नहीं लिए और मनीष कुमार तकनीकी सहायक को पीडि़त गोपालराम को ले जाकर ई-मित्र वाले राजपाल को दिलवाने की कही। मनीष कुमार उसके साथ ई-मित्र की दुकान पर आया, परन्तु ई-मित्र वाले राजपाल के दुकान पर नहीं मिलने पर पास ही चाय की थड़ी वाले रामकरण को रिश्वत की राशि राजपाल को देने के लिए दिलवाई। जिस पर मौके पर मौजूद एसीबी टीम ने रिश्वत की राशि रामकरण से बरामद कर ली।
आरोपी ने रिश्वत के रूप में सभी नोट 500-500 मांगे थे। स्वामी ने बताया कि रिश्वत की राशि देने के बाद पहले से मौके पर तैनात एसीबी के कार्मिकों ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि शनिवार दोनों आरोपियों को एसीबी कोर्ट में बीकानेर पेश किया जाएगा। कार्रवाई करने वाली टीम में एएसआई गिरधारीलाल, कांस्टेबल नरेन्द्र, दिलीप कुमार, संदीप, राजपाल, प्रमोद, राकेश, श्रवण, ओमप्रकाश व हिम्मत सिंह शामिल थे।
