उदयपुर. प्रशासन शहरों के संग शिविर में राज्य स्तर पर अच्छी परफॉर्मेंस पर उदयपुर नगर निगम अभी पूरी तरह खुश हो भी नहीं पाया था कि एसीबी की नजर पड़ गई। शुक्रवार को एसीबी ने निगम परिसर में छापा मारा और संविदा पर लगे जेईएन को 2000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार संविदा कार्मिक शिवम भट्ट ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत परिवादी से पट्टे की कार्यवाही पूरी करवाने की एवज में 3000 रुपये मांगे थे, 1000 वह ले चुका था।
डीएसपी एसीबी हेरम्ब जोशी ने बताया कि यह रिश्वत दस्तावेजों के सत्यापन, किसी भी तरह की आपत्ति से बचाने के एवज में मांगी थी। शिकायत का भौतिक सत्यापन किया। इसके बाद एसीबी ने ट्रेप का जाल बिछाया। एसीबी की इस कार्रवाई के बाद निगम में हड़कम्प मच गया।