पचेरी. फिल्मी स्टाइल में एक बाइक पर सवार होकर आए तीन जनों ने बाजार में एक दुकान में फायरिंग कर एक व्यापारी से 43 हजार रूपए लूटकर ले जाने का मामला सामने आया है। ये मामला झुंझुनू जिले के पचेरी कलां गांव के मुख्य बाजार स्थित एक किराने की दुकान का है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पचेरी कलां के मुख्य बाजार में पुष्करमल गुलाबचंद के नाम की दुकान है। शुक्रवार देरशाम जब व्यापारी पुष्कर, शिवकुमार व निक्की दुकान बंद कर रहे थे। इसी दौरान तीन नकाबपोश लुटेरे बाइक पर सवार होकर आए। तीन युवकों में से एक युवक बाइक से उतरकर सीधे व्यापारी पुष्कर की दुकान में घुस गए। व्यापारी पुष्कर को धमकाने लगा।
इस दौरान आरोपी ने दुकान में एक फायर कर दिया। इसके बाद आरोपी दुकान के गल्ले में रखे 43 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। जाते समय भी दुकान के बाहर दो फायर और करने की जानकारी सामने आई है। इस घटना की सूचना मिलने पर थानाधिकारी बनवारीलाल ने घटना स्थल का मुआयना किया। दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें एक लुटेरा दुकान के अंदर पिस्टर लहराता नजर आ रहा है। इस दौरान पुलिस ने जिले के अनेक स्थानों पर नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।