हिण्डौनसिटी. करौली जिला पुलिस की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन फ्लश आऊट के तहत नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसा जा रहा है। पुलिस के इस अभियान से नशे का कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। करौली जिले की पुलिस ने नशे का कारोबार करने वालों की कमर तोड़ दी है। पुलिस ने अभ्ज्ञियान के दूसरे दिन कार्रवाई करते हुए स्मैक व अफगानी पाउडर पकड़ी है। जिसका बाजार मूल्य करीब 40 लाख रुपए है। पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। नई मंडी थाना पुलिस ने डीएसटी व साईबर सैल के साथ संयुक्त कार्रवाई की और साढ़े 16 लाख रुपए कीमत की 110 ग्राम स्मैक के साथ स्मैक तस्करी के दो और आरोपियों को पकडऩे में कामयाबी हासिल की है। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि स्मैक तस्कर हिण्डौन के केशवपुरा निवासी भूरा सैनी (25) और बयाना इलाके के धाधरैन निवासी संजय (26) मीणा है। इनके द्वारा रेलवे स्टेशन के पास स्मैक की आपूर्ति करने की सूचना पर पुलिस ने दबोचा। एसपी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए ऑपरेशन फ्लश आऊट अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत एक जुलाई 17 दिसम्बर 2021 तक स्मैक तस्करों पर यह 53 वीं कार्रवाई है। इन 53 प्रकरणों में अवैध नशे के कारोबार से जुड़े 79 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनसे 4 किलो 330 ग्राम 527 मिलीग्राम अवैध स्मैक जप्त की जा चुकी है। जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए आंकी गई है।