ग्राम पंचायत स्तर संपन्न हुआ प्रशासन गांवों के संग अभियान, भोजरासर के शिविर में पहुंचे जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा, उत्कृष्ट कार्य करने वालों का किया सम्मान
चूरू. सरदारशहर ब्लॉक के भोजरासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविर के साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशासन गांवों के संग अभियान शनिवार को संपन्न हुआ। शिविर में पहुंचे जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने तसल्ली के साथ ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और संवेदनशीलता के साथ समस्याओं के निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से लोगों की सहूलियत के लिए अभियान का आगाज किया गया, जिसका चूरू जिले के लोगों को काफी लाभ मिला है। बरसों से अटके लोगों के काम हुए हैं और समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विभिन्न विभागों की योजनाएं पहुंची हैं। जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए काउंटरों का अवलोकन किया और अधिकारियों से कहा कि आमजन के प्रति संवेदनशीलता और मानवीयता का दृष्टिकोण रखते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करें।
ग्रामीणों से संवाद करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से आमजन के कल्याण के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। ग्रामीणों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरुक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर लगे शिविर में यदि कोई कार्य नहीं हो सका है तो पंचायत समिति पर लगने वाले फॉलोअप शिविर का भी वे लाभ उठा सकते हैं। जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना महामारी का संकट अभी टला नहीं है और इससे बचाव के लिए जरूरी है कि सभी लोग जल्दी से जल्दी वैक्सीनेशन करवाएं। इस मौके पर जिला कलक्टर ने अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया। शिविर प्रभारी एसडीएम पवन कुमार ने अभियान के दौरान उपखंड में अर्जित की गई उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। शिविर में तहसीलदार हनुमान सिंह, बीडीओ, नायब तहसीलदार फारूख अली, निर्मल सोनी सहित संबंधित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।