सादुलपुर. हमीरवास थाने के गांव चांदगोठी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 709 सादुलपुर-पिलानी मार्ग पर शनिवार देर शाम दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पांच लोग गंभीर घायल हैं। दोनों कारों में भिडं़त इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारों के परखच्चे ही उड़ गए। घटना के बाद हमीरवास थाना अधिकारी विकास जांगिड़ मौके पर पहुंचे।
घायलों को पिलानी थाने के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दुर्घटना में एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। हमीरवास थाना अधिकारी विकास जांगिड़ के अनुसार गांव लाखलान बड़ी निवासी गिरवर सिंह वह उसकी पत्नी सरमेश, पुत्र पुष्पेंद्र सिंह तथा पौत्र यशवर्धन सिंह एवं भाई सतवीर सिंह पिलानी में निवासरत हैं। वे अपने गांव लाखलान बड़ी में गमी में शामिल होकर वापस पिलानी जा रहे थे। इस दौरान चांदगोठी के पास पिलानी की ओर से सादुलपुर की तरफ एक कार में सवार होकर गांव गोठया बड़ी निवासी राजेंद्र धानक तथा लसेड़ी गांव निवासी वीर सिंह तथा इनका का एक रिश्तेदार आ रहे थे। चांदगोठी के पास दोनों कारों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिससे कार में सवार गोठया बड़ी निवासी राजेंद्र सिंह तथा नशेड़ी गांव निवासी वीर सिंह तथा एक इनका रिश्तेदार जिसकी पहचान नहीं हो पाई की मौत हो गई। जबकि दूसरी कार में सवार सभी लोग गंभीर से घायल हो गए। घायलों को पिलानी के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, मृतकों के शव राजकीय रेफरल अस्पताल में स्थित मोर्चरी में रखवाया दिया है।
नशे में कार में सवार लोग
इधर लाखलान बड़ी गांव निवासी एडवोकेट अशोक सिंह राठौड़ ने बताया कि पिलानी की ओर से आ रही कार में सवार लोग नशे में थे। कार को लापरवाही से चलाते हुए उनके परिवार की कार को टक्का मार दी। जिससे कार सवार तीनों लोगों की मौत हो गई।