सीकर. जयपुर-बीकानेर बाइपास पर सड़क हादसे में चूरू के भरतिया अस्पताल में कार्यरत दो नर्सिंग कर्मियों की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार रात चौखी ढाणी होटल के पास हुआ। यहां जयपुर की तरफ से आ रही कार व सामने से आ रहे ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में कार में सवार महिला नर्सिंगकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों अस्पताल पहुंचाया, जहां पर पुरूष नर्सिंगकर्मी की भी मौत हो गई। पुलिस ने देर रात दोनों वाहनों को हटवा कर रास्ता खुलवाया। थानाधिकारी सुनील जांगिड़ ने बताया कि चूरू के भरतिया अस्पताल में जीएनएम पद पर तैनात चूरू के रतनगढ़ क्षेत्र के भुखरेड़ी गांव का निवासी दयानंद सिहाग (34) और झुंझुनूं जिले के सिघांना क्षेत्र के सांवलोद गांव निवासी दीपिका नेहरा (32) जयपुर से चूरू जा रहे थे। सामने से आ रहे मिनी ट्रक की टक्कर होने से कार का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार का एक एयर बैग भी खुल गया, लेकिन गंभीर चोट लगने से दोनों की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक विरेन्द्र शर्मा ने भी मौका मुआयना किया। हादसे में ट्रक चालक के भी चोट लगने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद बाइपास पर जाम लग गया। पुलिस ने देर रात क्रेन मंगवाकर रास्ता खुलवाया।