श्रीनगर, एएनआइ. जम्मू कश्मीर स्थित श्रीनगर के हरवन एरिया में रविवार सुबह सुरक्षा बलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़ के समाचार हैं। इसमें एक आतंकी के एनकाउंटर की बात सामने आ रह है। इसमें सुरक्षा बलों ने एक अज्ञात आतंकी को ढेर कर दिया। कश्मीर जोन पुलिस ने इस पूरी घटना की ट्वीट कर जानकारी दी। बता दें कि सर्च आ्परेशन जारी है। आगे की विवरण प्रतीक्षारत है।
#SrinagarEncounterUpdate: 01 unidentified #terrorist killed. Search going on. Further details shall follow. @JmuKmrPolice https://t.co/WkdidJ4YQn
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) December 18, 2021
आतंकी, अलगाववादी और टेरर फडिंग मामलों में होगी पूछताछ
जम्मू-कश्मीर में आतंकी-राजनीतिक गठजोड़ और टेरर फंडिंग के नेटवर्क को पूरी तरह नेस्तनाबूद करने में जुटी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के वरिष्ठ नेता व जिला विकास परिषद गांदरबल के उपाध्यक्ष बिलाल अहमद को पूछताछ के लिए तलब किया है। इससे पूर्व एनआइए पीडीपी के वहीद परा से भी पूछताछ कर चुकी है। फिलहाल परा जेल में हैं। एनआइए ने शनिवार सुबह जिला गांदरबल में पीडीपी के वरिष्ठ नेता और डीडीसी गांदरबल के उपाध्यक्ष बिलाल अहमद को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। उन्हें 23 दिसंबर को नई दिल्ली स्थित एनआइए मुख्यालय में हाजिर होने को कहा है।
An encounter broke out between security forces and terrorists in Harwan area of Srinagar, early this morning; 1 unidentified terrorist neutralized.
— ANI (@ANI) December 19, 2021
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/wuf1OuNJLv
हालांकि बिलाल अहमद ने एनआइए के नोटिस पर कुछ कहने से इनकार कर दिया है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि उनसे आतंकी, अलगाववादी और टेरर फंडिंग से जुड़े मामलों में पूछताछ की जानी है। एनआइए ने बीते कुछ महीनों में घाटी में करीब 60 संदिग्ध तत्वों को आतंकी गतिविधियों के संबंध में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इन्हीं लोगों से पूछताछ के दौरान बिलाल अहमद का नाम भी सामने आया है। एनआइए ने उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस भेजने से पूर्व उनके बारे में छानबीन भी की है।
J&K | Encounter breaks out between security forces and terrorists at Harwan area of Srinagar: Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) December 18, 2021
Details awaited.
23 एयर बेस पर स्मार्ट फेंसिंग को मंजूरी
पठानकोट हमले के बाद केंद्र सरकार ने 23 एयर बेस पर स्मार्ट पावर फेंसिंग को मंजूरी दी है। इस फेंसिंग को एकीकृत परिधि सुरक्षा प्रणाली (आइपीएसएस) के नाम से जाना जाता है। रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश में 23 एयर बेस पर ये प्रणाली लगाने के लिए वायु सेना ने भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है।