चूरू. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाखाऊ में कक्षा 10 में अध्यनरत 28 छात्राओं को सोमवार को निशुल्क साइकिलें वितरित की गई। प्रधानाचार्य ओमप्रकाश प्रजापत ने राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। सरपंच विजेंद्र सिंह ने कहा सरकार कि राज्य सरकार की ऎसी योजनाओं से छात्राओं में पढ़ाई के प्रति रुचि जागृत होती है। उप सरपंच घिसू खान ने कहा कि राज्य सरकार बालिका शिक्षा के प्रति गंभीर है। डॉक्टर कादिर हुसैन ने बताया कि विद्यालय स्टाफ खेलों एवम शिक्षा के प्रति समर्पित व सजग है। इस मौके पर रामकरण पूनिया, ग्राम विकास अधिकारी शायर सिंह, विजय कुमार पुनिया, रामसिंह, अनोपसिंह लुगरिया ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में एकता, मोहनलाल झाझड़िया, ममता दर्जी, रामकुमार पूनिया, होशियार चंद, सीमा पूनिया, विनोद कुमार, हनुमान प्रसाद शर्मा, विजय सिंह, ततहीर खान, वंदना कुलहरि, बनवारी लाल, परमेश्वर लाल, रतनलाल, विनोद कुमारी आदि मौजूद थे। संचालन ओमप्रकाश कस्वां ने किया।