बीकानेर. उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मण्डल पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। वरिष्ठ वाणिज् मंडल प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित कई रेल सेवाएं रद्द और आंशिक रद्द की गई है।
रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर दिनांक 20.12.21 को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी दिनांक 21.12.21 को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 19226, जम्मूतवी-जोधपुर दिनांक 20.12.21 को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 19225, जोधपुर-जम्मूतवी दिनांक 22.12.21 को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 14646, जम्मूतवी-जैसलमेर दिनांक 20.12.21 को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 14645, जैसलमेर-जम्मूतवी दिनांक 22.12.21 को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 19108, उधमपुर-भावनगर टर्मिनल दिनांक 20.12.21 को रद्द रहेगी।
आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- गाडी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद दिनांक 20.12.21 को मुकेरियां-अहमदाबाद के मध्य रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी दिनांक 20.12.21 को दिल्ली-जम्मूतवी के मध्य रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 19416, श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-अहमदाबाद दिनांक 21.12.21 को श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-बठिण्डा के मध्य रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद दिनांक 21.12.21 को जम्मूतवी-बठिण्डा के मध्य रद्द रहेगी।