नई दिल्ली. फिल्म कबीर सिंह में काम किया था, जो सुपरहिट हुई थी। बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहती हैं। उनके फैशन स्टाइल को बेहद पसंद किया जाता है, लेकिन एक बार फैशन के चक्कर में कियारा ने ऐसी ड्रेस पहन ली थी जिसकी वजह से वह ऊप्स मोमेंट का शिकार होने से बाल-बाल बची थीं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है।
कियारा ने ऐसे बचाई अपनी लाज
वीडियो में देखा जा सकता है कि कियारा ब्लू कलर की लो हाई ड्रेस में दिखाई दे रही है। कियारा को देखते ही पैपराजी उनकी तस्वीरें क्लिक करना शुरू कर देते हैं। वह फोटोग्राफर्स के सामने पोज देखकर फोटोज खिंचवाती हैं, हालांकि इस दौरान कियारा अपनी ड्रेस भी संभालती दिखती है। वह जैसे ही सीढिय़ां चढ़ती हैं तो हवा से उनकी ड्रेस ऊपर उठ जाती है, लेकिन वह तुरंत अपने हाथों से ड्रेस को संभाल लेती हैं। वीडियो में वह ऐसे एक्सप्रेशंस देती हैं जैसे कुछ हुआ ही नहीं है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी पिछली बार शेरशाह में नजर आई थीं। फिल्म में उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा की प्रेमिका की भूमिका निभाई थीं। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी, जिसे बहुत पसंद किया। इस फिल्म को आईएमडीबी में भी शानदार रेटिंग मिली थी। कियारा आडवाणी की फिल्में इन दिनों कियारा के पास एक से बढ़कर एक फिल्में हैं, जो लगातार सिनेमाघरों में रिलीज होंगी। कियारा कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म भूल भुलैया 2 में स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी। यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है। इसके अलावा वह गोविंदा नाम मेरा और जुग जुग जियो का भी अहम हिस्सा हैं। साल 2019 में कियारा ने शाहिद कपूर के साथ फिल्म कबीर सिंह में काम किया था, जो सुपरहिट हुई थी।