चूरू. शहीद हैड कानि. पाल सिंह रा.उ.मा.वि. जसरासर में मंगलवार को कक्षा 10 में अध्ययनरत 13 बालिकाओं को निःशुल्क साईकिल वितरण की गई। प्रधानाचार्य सुनिता दादरवाल ने योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्ष सरपंच रीना कंवर व विशिष्ट अतिथि पिंकी कंवर रहे। कार्यक्रम में मीना सोनी, मीता सक्सेना, रामनिवास मोगा, गिरधारी सिंह, सतीश कुमार, रविन्द्र सिंह, इमरान खान, शशिकान्त कंस्वा, राजेन्द्र सिंह, सुनिता यादव, देवी सिंह, अली हसन आदि उपस्थित रहे ।
बालिकाओं को साइकिल वितरित
चूरू. महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) खासोली में नि:शुल्क साइकिल वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता हरलाल सहारण, कमल रामसरा, विजय बुडानिया, विद्यालय विकास समिति के सत्यनारायण दर्जी, विनय दैया मंचस्थ थे। प्रधानाचार्य गीता भाटिया ने स्वागत भाषण दिया। व्याख्याता इमरान खान, अजय डूडी, वरिष्ठ अध्यापक रणवीर सिंह, ताराचंद, अनिल कुमार, सरोज सैनी, कन्हैया लाल, अध्यापक रणजीत कुमार, सुधा शर्मा, द्वारका प्रसाद, रतन सिंह शेखावत, सुमन भडिय़ा, अनिता कुमारी, सुमित्रा ढाका शारीरिक शिक्षक मोतीराम व सहायक कर्मचारी सरोज सेन ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन वरिष्ठ अध्यापक शिवकुमार शर्मा ने किया।