नई दिल्ली. रुपये की विनिमय दर में सुधार के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 172 रुपये की गिरावट के साथ 47,246 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,418 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके विपरीत, चांदी की कीमत 342 रुपये की तेजी के साथ 60,508 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,166 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया 31 पैसे की तेजी के साथ 75.59 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली लाभ के साथ 1,797 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 22.53 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, न्यूयॉर्क स्थिति जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स में मंगलवार को हाजिर सोने की कीमत 0.36 प्रतिशत की तेजी से 1,797 डॉलर प्रति औंस के भाव पर रही।
रिकॉर्ड कीमत से 8,000 रुपये सस्ता हुआ सोना
सोने का भाव बीते साल अपने ऑल टाइम हाई रेट पर पहुंच गया था। अगस्त, 2020 में सोने का भाव 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंचा था। वर्तमान में सोने का 47,246 रुपये प्रति दस ग्राम है। अगर हम सोने के मौजूदा भाव की इसके ऑल टाइम हाई रेट से तुलना करें, तो सोना अपनी रिकॉर्ड कीमत से 8,000 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हो गया है।
मिस्ड कॉल दें और पता लगाएं सोने की दर
आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।
इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता
बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है। बीआईएस केयर एप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं। इस ऐप में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी।