सिंगापुर, एएनआइ. नए वैरिएंट ओमिक्रोन की दस्तक ने दुनिया के देशों में हलचल मचा दी है। सभी देश वैरिएंट से बचने के लिए एहतियाती कदम उठा रहे हैं। इस बीच सिंगापुर ने क्वारंटाइन फ्री ट्रैवल के एक कार्यक्रम के तहत 23 दिसंबर से अगले साल 20 जनवरी तक नई टिकटों पर रोक लगाने की घोषणा कर दी है। सरकार ने ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर यह निर्णय लिया है।
वैक्सीनेटेड ट्रैवल लेन (वीटीएल) कार्यक्रम के तहत सिंगापुर ने कुछ देशों के यात्रियों के लिए क्वारंटीन पर पूरी तरह छूट दी है, जिन्होंने पूर्ण टीकाकरण करवा लिया है। हालांकि, उन्हें नियमित तौर पर टेस्ट करवाने की सलाह दी है।
From midnight today, Singapore Airlines will stop accepting new bookings for all Vaccinated Travel Lane (VTL) flights into Singapore scheduled between 23 Dec 2021 & 20 Jan 2022, following the Singapore govt’s directive, says the airline.
— ANI (@ANI) December 22, 2021
सिंगापुर एयरलाइंस ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट कर कहा है कि 23 दिसंबर से 20 जनवरी 2022 तक वीटीएल के लिए नए टिकटों की बिक्री नहीं की जाएगी। यह नियम आज मध्यरात्रि से लागू कर दिया जाएगा। एयरलाइंस सरकार के नियमों का पालन करती है। एयरलाइन के मुताबिक, जिन यात्रियों ने वीटीएल के तहत इस समय के लिए टिकट बुकिंग की हुई है वो आगे की तारीख में यात्रा कर सकते हैं।