चंडीगढ़. हरियाणा में कोरोना से बचाव के लिए निर्धारित गाइडलाइन का पालन करने में लापरवाही भारी पड़ रही है। शुक्रवार को प्रदेश में 79 और संक्रमित मिले हैं। इससे अलर्ट हुई सरकार रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कफ्र्यू की तैयारी में है। सरकार कभी भी नाइट कफ्र्यू लगा सकती है। सार्वजनिक स्थलों व अन्य कार्यक्रमों में 200 से अधिक लोग जमा नहीं हो सकेंगे। वहीं, टीकाकरण अवकाश के दिन भी जारी रहेगा।
सीएम ने ली बैठक
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना को लेकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और अफसरों से चर्चा की। उन्होंने ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों की संभावना के मद्देनजर पहली जनवरी से सार्वजनिक स्थलों पर एंट्री के लिए टीकाकरण की दोनों डोज लगे होने का आदेश सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया। पाबंदियों की घोषणा के बाद टीकाकरण का ग्राफ तीन लाख पर पहुंच गया है।
24 घंटे में करीब तीन लाख टीकाकरण हुआ
बीते 24 घंटों में दो लाख 96 हजार 375 लोगों ने टीकाकरण कराया। इनमें 79 हजार 447 ने पहली और दो लाख 16 हजार 928 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। 38 हजार 542 लोगों ने कोरोना की जांच कराई। अभी तक एक करोड़ 93 हजार 72 हजार 737 (94प्रतिशत) पहली और एक करोड़ 29 लाख 44 हजार 157 (63 प्रतिशत) दूसरी डोज लगी हैं।
सीएम ने ये दी हिदायत
मुख्यमंत्री ने हिदायत दी कि ओमिक्रोन के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। स्वास्थ्य विभाग कोविड मामलों से निपटने के लिए अपनी सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर लें। जहां जरूरी हो, वहां आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करें। पाजिटिव पाए जाने लोगों के लिए संपूर्ण जीन सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है।
लगातार बढ़ते मामले बढ़ा रहे चिंता
पिछले एक सप्ताह से कोरोना के मामलों में आया उछाल चिंताएं बढ़ा रहा है। शुक्रवार को गुुरुग्राम में सर्वाधिक 48 मरीज मिले। जिससे यहां एक्टिव केसों की संख्या 174 पर पहुंच गई है। फरीदाबाद में नौ, कुरुक्षेत्र में पांच, करनाल में चार, हिसार और अंबाला में तीन-तीन, पानीपत व कुरुक्षेत्र में दो-दो तथा सिरसा, यमुनानगर, भिवानी में एक-एक मरीज मिला। प्रदेश में फिलहाल 343 संक्रमित हैं जिनमें 241 होम आइसोलेशन में हैं।