नई दिल्ली. देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। वैज्ञानियों ने पहले ही कहा है कि डेढ़ से तीन दिन के भीतर इसके मामले दोगुना होंगे और वैसा ही नजर आ रहा है। बीते 24 घंटे में ओमिक्रोन के रिकार्ड 122 नए मामले मिले हैं और कुल मामलों की संख्या बढ़कर 358 हो गई है। इस बीच, हरियाणा में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों पर राज्य सरकार गंभीर हो गई है। सरकार ने रात में 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू लगाने का एलान किया है। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं खुली रहेंगी। हरियाणा से पहले मध्यप्रदेश और यूपी ये कदम उठा चुके हैं। इसके अलावा गुजरात के 8 प्रमुख शहरों में भी नाइट कफ्र्यू लगाया गया है।
दिल्ली 50 प्रतिशत लोगों की संख्या के साथ खुलेंगे रेस्टोरेंट और बार
दिल्ली में क्रिसमस और नए साल के जश्न पर पाबंदी लगाने का एलान किया जा चुका है। ओमिक्रोन वैरिएंट को देखते हुए दिल्ली में रेस्टोरेंट और बार अब 50 प्रतिशत लोगों की संख्या के साथ खुलेंगे। इस गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उसके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई करने का प्रावधान है।
मुंबई में धारा 144 लागू
ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते मामलों को बीएमसी ने लोगों से क्रिसमस और नए साल पर पार्टियों में जाने से बचने को कहा है। साथ ही महाराष्ट्र सरकार ने 31 दिसंबर की मध्यरात्रि तक मुंबई में धारा 144 को लागू किया है। क्रिसमस और नए साल के जश्न में होने वाले डांस पार्टियां के फ्लोर को आधी क्षमता तक ही सीमित रखे जाने का निर्देश है।
मध्य प्रदेश,गुजरात के आठ प्रमुख शहरों में लगाया नाईट कफ्र्यू
ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए गुजरात सरकार ने 8 प्रमुख शहरों- अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, गांधीनगर, भावनगर, जामनगर और जूनागढ़ में आज रात से कफ्र्यू लगा दिया है। ओमिक्रोन वैरिएंट के खतरे को लेकर मध्य प्रदेश में रात का कफ्र्यू लगा दिया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार की शाम बताया कि रात का कफ्र्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।
ये है कोरोना की स्थिति
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार सुबह आठ बजे अपडेट किए आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा 88 ओमिक्रोन के मामले आ चुके हैं। दिल्ली में 67 केस मिल चुके हैं। तेलंगाना में 38, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31 और गुजरात में 30 मामले सामने आए हैं। यह वैरिएंट अब तक 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक पहुंच चुका है।
संक्रमण के 6,650 नए मामले मिले
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान कोरोना संक्रमण के 6,650 नए मामले भी सामने आए हैं और 374 लोगों की मौत हुई है। इनमें 323 मौतें अकेले केरल और 17 महाराष्ट्र से हैं। सक्रिय मामलों में 775 की गिरावट दर्ज की गई है। वर्तमान में एक्टिव केस 77,516 रह गए हैं जो कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है।
वैक्सीन की 140.88 करोड़ डोज लगाइ
कोविन पोर्टल के शाम छह बजे के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 140.88 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें 83.56 करोड़ पहली और 57.31 करोड़ दूसरी डोज शामिल हैं।
24 घंटे में टीकाकरण 57.29 लाख
कुल टीकाकरण 140.88 करोड़
शुक्रवार सुबह 08:00 बजे तक कोरोना की स्थिति
नए मामले 6,650
कुल मामले 3,47,72,626
सक्रिय मामले 77,516
मौतें (24 घंटे में) 374
कुल मौतें 4,79,133
ठीक होने की दर 98.40 प्रतिशत
मृत्यु दर 1.38 प्रतिशत
संक्रमण दर 0.57 प्रतिशत
संक्रमण दर (सा.) 0.59 प्रतिशत